ददाहू (हेमंत चौहान/संवाददाता),
राजकीय महाविद्यालय श्री रेणुका जी स्थित ददाहू में कमांडेंट गृह रक्षा चतुर्थ वाहिनी नाहन, अग्निशमन विभाग नाहन और महाविद्यालय के सौजन्य से एक दिवसीय आपदा प्रबंधन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को विभिन्न आपदाओं से निपटने के गुर सिखाए गए। आपदा प्रबंधन टीम में कंपनी कमांडेंट सुरेश कुमार और अग्निशमन प्रशामक राम दयाल शर्मा ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को भूकंप, लैंडस्लाइड, आगजनी आदि दुर्घटनाओं से बचने के टिप्स बताए। आपदा प्रबंधन की टीम ने विद्यार्थियों के समक्ष मॉक ड्रिल के माध्यम से आपदाओं से निपटने की जानकारी भी सांझा की। इस अवसर पर महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्य नीलम कुमारी, कार्यक्रम के संयोजक सहायक आचार्य दिनेश शर्मा, रमेश शर्मा, मिल्ला राम, अधीक्षक धनवीर सिंह, सुरेंद्र कुमार, लिपिक, सुमित शर्मा, कनिष्ठ कार्यालय सहायक के अलावा गृह रक्षक व अग्निशमन विभाग के नौजवानो के साथ साथ महाविद्यालय के प्रथम द्वितीय व तृतीय वर्ष के विद्यार्थी उपस्थित रहे ।