कांगड़ा : गुणात्मक शिक्षा सरकार की प्राथमिकता : आशीष बुटेल

0
134

कांगड़ा (सोनाली/संवाददाता),

मुख्य संसदीय सचिव, शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल ने कहा कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने को सरकार गंभीर है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में  सरकार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक डे बोर्डिंग स्कूल खोले जाएंगे। सीपीएस मंगलवार को पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के पट्टी में प्रियदर्शनी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बोल रहे थे। वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह  वर्ष भर विद्यार्थियों द्वारा अर्जित उपलब्धियों को सम्मानित करने का अवसर है। उन्होंने छात्रों को अर्जित उपलब्धियों के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज में पथ प्रदर्शक की भूमिका में होते हैं। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए। कठोर मेहनत और अनुशासन से ही लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। सीपीएस ने विद्यार्थियों को आगे आने वाली परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं भी दी। मुख्य संसदीय सचिव ने सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए  31 हज़ार रुपये देने की घोषणा की। इस कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चंद, नगर निगम महापौर पूनम वाली, उपमहापौर आशीष नाग, पार्षद दिलबाग सिंह, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here