कांगड़ा : बैजनाथ में हुई लोगों के विश्वास की जीत : किशोरी लाल

0
155

कांगड़ा (सोनाली/संवाददाता),

मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, किशोरी लाल ने बैजनाथ स्थित महाराजा पैलेस में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पधारे। सीपीएस का इस अवसर पर ढोल-नगाड़ों व फूल मालाओं तथा आतिशबाजी से जोरदार स्वागत किया। किशोरी लाल ने लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों से किया हुआ वादा पूरा किया है। जो 10 गरंटिया दी गई हैं सरकार इन्हें लागू करने के लिये वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि बैजनाथ हलके में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाएगा और क्षेत्र के युवाओं को तकनीकी रूप में दक्ष बनाने के लिए तकनीकी संस्थान खुलवाया जाएंगे। ताकि हमारे बच्चे आत्मनिर्भर हो। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में उनकी जीत बैजनाथ के लोगों और पार्टी के कार्यकर्ताओं की जीत है। उन्होंने कहा कि लोगों ने जो विश्वास उन पर जताया है उस पर खरा उतरते हुए सेवक के रूप में कार्य करेंगे। इस अवसर पर रविंदर बिट्टू, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र जम्वाल, सलाहकार अनुराग शर्मा, महासचिव रमेश चड्डा, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता जगदीश राणा सहित अन्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here