मंडी : 51 वर्षीय व्यक्ति ने फंदा लगाकर दी जान, जांच में जुटी धनोटू पुलिस 

0
127

मंडी (नितेश सैनी/संवाददाता)

मंडी : मंडी जिला के पुलिस थाना धनोटू के तहत तपाहनी गांव में एक 51 वर्षीय व्यक्ति ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में ले मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना धनोटू के अंतर्गत 51 वर्षीय आत्मा राम पुत्र निधि राम गांव तपाहनी डाकघर रजवाड़ी जिला मंडी ने मंगलवार देर शाम अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या की। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। व्यक्ति ने फंदा क्यों लगाया पुलिस इसको लेकर भी गहनता से जांच कर रही है और शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया गया है। बुधवार को मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच की जा रही है। शव का सिविल अस्पताल सुंदरनगर में पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here