लाहौल : नवनिर्वाचित सरकार से मांग रखने व्यावसायिक शिक्षक संघ पहुंचेगा धर्मशाला

0
194

केलांग (रंजीत लाहौली/संवाददाता),

हिमाचल प्रदेश के 1100 स्कूलों में विभिन्न ट्रेडस में व्यावसायिक शिक्षक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। व्यावसायिक शिक्षा हिमाचल में 2013 से चली हैं तब से अभी तक व्यावसायिक शिक्षक बच्चों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। परन्तु इन शिक्षकों को इनके काम के बदले एक सम्मान जनक वेतन नहीं मिलता है। जिसके चलते कई बार पिछली सरकार से मिले और मात्र आश्वासन के आलवा कुछ नहीं मिला। अब इस बार नई सरकार से उम्मीद है कि सरकार जरूर ही स्थाई नीति व सम्मान जनक वेतन देकर इन शिक्षकों के साथ न्याय करेगी। इसी के साथ एक प्रतिनिधिमण्डल हमीरपुर अध्यक्ष अशवनी ढदवालियां की अध्यक्षता में बडसर विधायक इंद्रदत लखनपाल के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिलेगा। माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश से व्यावसायिक शिक्षक पूरी तरह से आशवस्त है। उनके भविष्य को लेकर अति शीघ्र स्थाई नीति की घोषणा करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here