सिरमौर : महिला रात्रि आवास नगर परिषद नाहन द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित  

0
131

ददाहू (हेमंत चौहान/संवाददाता),

महिला रात्रि आवास नगर परिषद नाहन द्वारा दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के सौजन्य से निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य केंद्र दगड़ा एवं जनता ब्लॉक ए स्वास्थ्य चिकित्सक एवं आशा वर्कर्स द्वारा शिविर में लगभग 150 लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं ज़रूरत की दवाइयाँ भी वितरित की गई। जिसमें मुख्य रुप से महिला संगठन व रात्रि आवास की कार्यकर्ता, नगर परिषद नाहन के सफाई कर्मचारी रेहड़ी फड़ी वाले एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भाग लिया। इस शिविर में स्वास्थ्य अधिकारी मनीषा अग्रवाल तथा कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद संजय कुमार तोमर एवं टीम अखिलेश सिंह, अभिनव गौतम सिटी मिशन मैनेजर एनयूएल एम उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here