चंबा : पर्यटन नगरी खज्जियार में दूर किया जाए मूलभूत सुविधाओं का अभाव

0
217

चंबा (एम एम डैनियल/ब्यूरो चीफ),

मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से विश्व विख्यात पर्यटन नगरी खज्जियार में हर वर्ष हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। ऐसे में पर्यटन ही यहां के लोगों की आर्थिकी की मुख्य साधन भी है। लेकिन कई तरह की मूलभूत सुविधाएं नहीं होने के कारण यहां पहुंचने वाले पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खज्जियार में न तो बैंक की शाखा है और न ही एटीएम की सुविधा है। यहां पर वाहनों की पार्किंग के लिए पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था भी अब तक नहीं हो पाई है। वहीं, बर्फबारी होने पर खज्जियार का संपर्क डलहौजी से कट जाता है, जिस कारण पर्यटकों की आमद बंद हो जाती है। ऐसे में स्थानीय लोगों की आर्थिकी पर इसका बुरा असर पड़ता है। इसी संदर्भ में खज्जीनाग सेवा समिति के सदस्यों ने जनमत निर्माण अभियान भाग दो के तहत युवाओं के साथ स्थानीय जरूरतों और मुद्दों पर चर्चा की। वहीं नई सरकार से समस्याओं का हल करने की भी मांग की। इस दौरान खज्जीनाग सेवा समिति सचिव जितेंदर शर्मा, सेवा समिति सदस्य मनीष शर्मा, अनिल शर्मा, सनी कुमार, विशाल कुमार, सोनू कुमार, अजय कुमार, संजीव कुमार तथा अनिल कुमार ने कहा कि इन समस्याओं व मुद्दों का हल होना बहुत जरूरी है। युवाओं ने कहा कि सबसे पहले खज्जियार में बैंक और एटीएम सुविधा का होना बहुत जरूरी है। क्योंकि, इस सुविधा के न होने के कारण स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों व व्यवसायियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर हर दिन हजारों लोग रोजी-रोटी कमाते हैं। लेकिन अपनी कमाई की सेविंग करने के लिए बैंक की सुविधा न होने के कारण उन्हें करीब 24 किलोमीटर का लंबा सफर करने को मजबूर होना पड़ रहा है। लोगों ने नयी सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द यहां पर एटीएम और बैंक की सुविधा दी जाए। साथ ही यह मांग भी की है कि सर्दी के मौसम में बर्फबारी होने पर खज्जियार से डलहौजी की ओर जाने वाले मार्ग को बहाल करने का कार्य भी प्रमुखता के साथ किया जाए। ऐसा करने से न केवल स्थानीय लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचने में मदद मिलेगी। बल्कि, पर्यटन के क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी काफी लाभ मिल सकता है। इसलिए सड़क से बर्फ हटाने के लिए स्नो कटर सहित ऑपरेटर की तैनाती की जाए। मार्ग बहाल होने पर स्थानीय लोगों की आर्थिकी भी सुदृड़ होगी। इसके अलावा गर्मियों के सीजन में गाड़ियों की तादात बढ़ने से पार्किंग की ओर व्यवस्था हो जाए तो ज्यादा ओर सुविधा होगी। इसके अलावा अन्य मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के साथ इसे ओर बेहतर बनाने की दिशा में भी कार्य किया जाए। उधर, जनमत निर्माण अभियान से जुड़े मनुज शर्मा ने बताया कि रविवार को खज्जियार में अभियान चला। यह अभियान आगामी दिनों में विभिन्न स्थानों पर जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here