कुल्लू : पुलिस ने 1 किलो 5 ग्राम चरस के साथ दबोचा मंडी का व्यक्ति

0
404

कुल्लू (आशा डोगरा/सब एडिटर),

नशे के अबैध करोबारियों के खिलाफ कुल्लू पुलिस द्वारा चलाये गए अभियान के तहत पुलिस लगातार नशे के कारोबार वाले कई लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है। अभियान को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने एक बार फिर एक व्यक्ति को एक किलो 5 ग्राम चरस के साथ धर दबोचा एस पी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि अन्वेष्णाधिकारी पुलिस पोस्ट मनीकर्ण अपनी टीम सहित गश्त  हेतु कसोल से क़रीब 2 कि॰मी॰ आगे ग्राहण सड़क में मौजूद थे उस समय सुबह क़रीब10 बजे एक व्यक्ति जंगल से सड़क में आया जिसके हाथ में एक बैग था और सामने पुलिस पार्टी को देख कर घबरा गया और पीछे मुड़ कर जंगल की तरफ़ भागने लगा। पुलिस टीम ने शक अवैध वस्तु का होने पर कृष्ण कांत ने अपनी टीम सहित उस व्यक्ति को क़ाबू किया और नाम पूछा तो उस व्यक्ति का  नाम राज ठाकुर पुत्र गुड्डू ठाकुर निवासी जोगोई डा० देवधार तह० ज़िला मण्डी हि० प्र० व उम्र 24 साल पाया गया। उसके बैग चैक करने पर बैग में 1.005 किलोग्राम चरस कैनाबिस बरामद हुई। आरोपी को गिरफ़्तार किया गया है ज़िसे आज पुलिस हिरासत रिमाण्ड हासिल करने हेतू अदालत में पेश किया गया और आगामी कार्यवाही जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here