Uncategorized

पुलिस थाना कण्डाघाट में एक शिकायतकर्ता श्री शिवा पुत्र श्री प्रेम नारायण निवासी जिला कानपुर देहात (U.P) ने पुलिस थाना कंडाघाट में रिपोर्ट दर्ज करवाई

सोलन (नरेंद्र कुमार,संवाददाता),


दिनाँक 28.9.25 को पुलिस थाना कण्डाघाट में एक शिकायतकर्ता श्री शिवा पुत्र श्री प्रेम नारायण निवासी जिला कानपुर देहात (U.P) ने पुलिस थाना कंडाघाट में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी की इनके पिता श्री प्रेम नारायण निवासी कानपुर देहात (U.P) व उम्र 58 वर्ष गुम हो गए है i जिस पर पुलिस थाना कंडाघाट की टीम द्वारा उक्त व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी गई तथा तलाश के दौरान दिनांक 30-09-2025 को पुलिस की टीम को एक व्यक्ति का शव वाकनाघाट के समीप फर्नीचर शोरूम के पास झाड़ियों में partially decomposed हालत में बरामद किया गया जिसे शिकायत कर्ता शिव ने अपने पिता के रूप में शिनाख्त किया जो इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया I उक्त मामले की जाँच के दौरान मालूम हुआ कि मृतक मुनीम का काम करते थे I दिनाकं 22-09-25 को मृतक श्री प्रेम नारायण को कम्पनी के मालिक ने एक ट्रक में कांच के सामान आदि लोड करके करनाल,पानीपत,अंबाला,सोलन व शिमला को भेजा था, जिस ट्रक का चालक कोई नीरज नाम का व्यक्ति था I दिनाक 25-09-2025 की रात को मृतक ने अपने बेटे को फोन करके बतलाया कि उन्होंने सोलन मे माल उतार दिया है और सुबह यह शिमला मे मॉल की ड़िलीवरी देने चले जायेगे । उसके अगले दिन 26.09.25 को उस ट्रक के चालक नीरज ने मृतक के बेटे शिवा को फोन किया कि उसके पिता मिल नही रहे है और कहीं चले गए है i चालक नीरज बार-2 उसे यही कहता रहा कि तुम्हारे पिता को ढुंढ कर देता हूँ, लेकिन शाम के समय नीरज ने अपना फोन भी बन्द कर दिया था उसके उपरांत उक्त ट्रक शिमला मे ढली थाने के पास खड़ा था तथा जाँच के दौरान यह भी मालूम हुआ की मृतक के ट्रक के पीछे पीछे एक यु०पी नंबर की पिक अप भी चल रही थी I इस अभियोग की जाँच के दौरान पुलिस थाना कंडाघाट की टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई i आरोपियों की तलाश के दौरान घटना के आसपास के स्थानों पर लगे CCTV फुटेज व अन्य तकनीकी साक्ष्यों व आरोपियों से सम्बंधित सबूतों का गहनता से विश्लेषण किया गया तथा विश्लेषण के आधार पर उपरोक्त मामले में पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर आज दिनांक 03-10-2025 को मामले में संलिप्त 02 आरोपियों नीरज कुमार पुत्र श्री रामाधार निवासी गाँव दलेल नगर डाकखाना मुरादगंज तहसील अजीतमॉल जिला ओहरिया उत्तर प्रदेश उम्र 38 वर्ष जो ट्रक चालक है तथा आरोपी लाखन सिंह पुत्र श्री राम नरेश निवासी गाँव लालाई डाकखाना खेरगढ़ तहसील शुकाबाद जिला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 19 वर्ष जो पिकअप चालक है को पुलिस थाना कण्डाघाट की टीम द्वारा उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया गया है i इस अभियोग की जाँच के दौरान पाया गया की दिनाक 23-09-2025 को मृतक श्री प्रेम नारायण ट्रक चालक नीरज के साथ फिरोजाबाद से कम्पनी का सामान लेकर, चंडीगढ़, सोलन आदि के लिए चले थे तथा इनके साथ पिकअप चालक लाखन सिंह ने भी फिरोजाबाद से सामान लोड करके अपनी पिकअप लेकर चंडीगढ़ आया तथा दिनाकं 24-09-2025 को पिकअप चालक ने सामान डिलीवर किया तथा वह ट्रक चालक के पीछे -2 सोलन पहुंचे I सोलन पहुचकर ट्रक चालक ने मृतक प्रेम नायारण के साथ सामान की डिलीवरी की तथा सामान की डिलीवरी करने के उपरान्त वे सभी शिमला की तरफ चल पड़े क्यूंकि इन्होने शिमला में भी सामान डिलीवर करना था I सोलन से चलने के उपरान्त इन्होने रास्ता में शराब के ठेके से शराब खरीद की तथा कंडाघाट से आगे एक ढाबा पर खाना खाने के लिए रुके जहाँ पर ट्रक ड्राईवर नीरज व मृतक प्रेम नारायण का किसी बात को लेकर झगडा व मारपीट हो गई तथा ट्रक चालक नीरज ने तिरपाल से बाँधने वाली रस्सी से मृतक का गला घोंट कर उनकी हत्या कर दी i उसके उपरांत ट्रक चालक व पिकअप चालक ने उसके शव को वाकनाघाट क्षेत्र में फर्नीचर के शो रूम के समीप झाड़ियों में फैंक दिया व शव को फैकने के उपरांत वापिस सोलन की तरफ आ गये जो उक्त दोनो आरोपी क्यारी बंगला के पास बने पेट्रोल पंप के समीप रुके तथा दिनांक 26-09-2025 के प्रात के समय वे दोनों अपनी गाड़ियों को लेकर शिमला की तरफ चले गए जहाँ से पिक उप चालक लाखन सिंह उसी दिन अपनी पिकअप को लेकर वापिस चंडीगढ़ चला गया था तथा ट्रक चालक शिमला में सामान की डिलीवरी करने लग गया I मामले में संलिप्त दोनों वाहनों को जब्त करके कब्जा पुलिस में ले लिया गया है तथा गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है I दोनों आरोपियों को कल माननीय न्यायालय में पेश किया जायेगा i आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है I मामले में जाँच जारी है I

Himachal Darpan

Recent Posts

अंजुमन इस्लामिया की फंडिंग पर जांच की मांग को लेकर इंतज़ामिया कमेटी ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

नाहन (संध्या कश्यप, संवाददाता), मस्जिद इंतज़ामिया कमेटी, मोहल्ला हरिपुर नाहन के सदस्यों ने आज जिला…

1 hour ago

सिरमौर में शिक्षक की गाडी से 10 शीशी नशीले सिरप बरामद

नाहन (संध्या कश्यप, संवाददाता), सिरमौर में शिक्षक की गाडी से 10 शीशी नशीले सिरप बरामद,…

6 hours ago

सराहाँ से परवाणू के लिए चलने वाली बस सेवा को परिवहन विभाग द्वारा घाटा बताकर बंद कर दिया गया

सराहाँ (अशोक चौहान, संवाददाता),सराहाँ से परवाणू के लिए प्रतिदिन सुबह साढ़े छह बजे चलने वाली…

6 hours ago

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कुल्लू दशहरा की छठी संध्या में समारोह में की शिरकत की।

कुल्लू (आशा डोगरा, सब एडिटर), उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज प्रसिद्ध कुल्लू दशहरा उत्सव…

9 hours ago

बिलासपुर में बड़ा हादसा — बरठीं के पास भूस्खलन की चपेट में आई बस, कई लोगों के हताहत होने की आशंका

ब्यूरो रिपोर्ट बिलासपुर। बिलासपुर // हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच…

23 hours ago

चम्बा के किहार क्षेत्र की किलोड़ पंचायत में आसमानी गिरने से करीब 11 मवेशियों की मौत

चम्बा (ओपी शर्मा, संवाददाता), चम्बा जिले के किहार क्षेत्र की किलोड़ पंचायत में आसमानी गिरने…

1 day ago