बारातियों से भरी कार खाई में गिरी, 2 की मौत, 3 गंभीर घायल

0
3347

नाहन (संध्या कश्यप, संवाददाता),

पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के नैनाटिक्कर-ढंगयार मार्ग पर आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा पेश आया । किला कलाच के समीप करीब 9 बजे एक कार गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार कार नंबर HP11A-3859 सोलन जिले के अर्की उपमंडल के घेणा भूमती गांव से बारात लेकर पच्छाद के ढंगयार जा रही थी। जैसे ही वाहन किला कलाच के पास पहुंचा, चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और कार लगभग 150 मीटर नीचे खाई में लुढ़क गई। हादसे में वीरेंद्र और लीला दत्त की मौत हो गई। जबकि चालक केशव, जयदेव और कमलचंद घायल हुए हैं। इनमें से जयदेव और केशव की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद एमएमयू मेडिकल कॉलेज, सुल्तानपुर रैफर किया गया है। उधर, घटना की सूचना मिलते ही थाना पच्छाद की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। थाना प्रभारी जय सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि खाई में गिरने से दो लोगों की जान गई है और तीन लोग घायल हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here