Uncategorized

राजगढ़ नेहरू मैदान से सटे नाले का सुधारीकरण कार्य हुआ शुरू

राजगढ़ (पवन तोमर, ब्यूरो चीफ),

राजगढ़ नगर पंचायत वार्ड नं. 4 में नेहरू मैदान से सटे नाले की सफाई और सुधार कार्य आरंभ हो चूका है। इस परियोजना पर लगभग 15 लाख रुपये की लागत आएगी और कार्य का टेंडर पहले ही जारी कर दिया गया है।नगर पंचायत युवा अध्यक्षा ज्योति साहनी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह नाला कई वर्षों से पूरी तरह मिट्टी और मलबे से भर गया है, जिसके चलते भारी बारिश के समय जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इससे नाले के साथ सटी दुकानों और मकानों में पानी घुसने की घटनाएं सामने आई हैं। हाल ही में हुई मूसलधार बारिश के दौरान भी आधी रात को कई घरों और दुकानों में पानी भर गया था, जिससे स्थानीय लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। उन्होंने बताया कि अब नाले की समुचित सफाई कर उसमें से दोनों ओर 20-20 मीटर तक और लगभग 6 फुट गहराई तक मिट्टी निकाली जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि यहाँ बना पूल भी बहुत पुराना हो चूका है और इसकी जगह नया पूल बनाकर इसकी ऊंचाई भी बढ़ाई जाएगी ताकि जलनिकासी की क्षमता बेहतर हो सके। बजट की उपलब्धता अनुसार चरणों में नाले के साथ-साथ एक एम्बुलेंस मार्ग भी विकसित किया जाएगा | नगर पंचायत अध्यक्षा ने कहा कि उनका नगर पंचायत के लोगों की समस्याओ का निराकरण करने का उनका पूरा प्रयास रहता है। इस समस्या को लेकर भी नगर पंचायत स्तर से आगे बढ़ाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष रखा गया था। मुख्यमंत्री ने स्थानीय जनता की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त जिला सिरमौर को तत्काल बजट स्वीकृत करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत बजट उपलब्ध होते ही कार्य की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ज्योति साहनी ने बताया की इस समस्या बारे वह शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद व् पच्छाद विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक सुरेश कश्यप से भी मिली है उन्होंने पूरा आश्वासन दिया है की वह नेहरू मैदान के साथ नाले के लिए पांच लाख रूपये देंगे ताकि नाले के काम में पेसो की वजह से कोई कमी ना आये | नगर पंचायत अध्यक्षा ज्योति साहनी ने प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ,सांसद सुरेश कश्यप और उपायुक्त का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्य न केवल जलभराव की समस्या का समाधान करेगा, बल्कि स्थानीय नागरिकों और राहगीरों को भी भारी राहत प्रदान करेगा।

Himachal Darpan

Recent Posts

संजौली महाविद्यालय में कला संकाय के परिचय सत्र के साथ हुआ दो दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम का समापन

शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ), आज सेंटर ऑफ एक्सीलेंस राजकीय महाविद्यालय संजौली में कला संकाय…

11 hours ago

“सेर जगास पहुंचेगा अब पक्का रोड, पर्यटन को लगेगा चार चांद – ग्रामवासियों और प्रशासन का साझा प्रयास रंग लाया”

राजगढ़ (निशेष शर्मा, संवाददाता), पर्यटन की दृष्टि से विश्वविख्यात पैराग्लाइडिंग साइट सेर जगास में अब…

11 hours ago

नौहराधार विद्यालय के विद्यार्थियों की संवेदनशील पहल

आपदा पीड़ितों की मदद को पॉकेट मनी से जुटाए 5,215 रुपयेराजगढ़ (निशेष शर्मा, संवाददाता), नौहराधार…

1 day ago

राजकीय महाविद्यालय संजौली में प्रधानाचार्या संबोधन और इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित

शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ), आज दिनांक 16 जुलाई 2025, बुधवार को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस…

1 day ago

तुंगडी में कार में लगी भीषण आग, 7.5 लाख का नुकसान, चालक सुरक्षित

झंडूता (जीवन), पुलिस थाना झंडूता में मंगलवार रात करीब आठ बजे तुंगडी गांव के पास…

2 days ago

बेटे ने पिता पर दराट से किया हमला, हालत गंभीरबेटे को दोस्त के साथ किया गिरफ्तार, पुलिस कर रही जांच

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा । बैजनाथ में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने…

2 days ago