Uncategorized

मानसून में 24 घंटे सतर्क रहें सभी एसडीएम – जिला दण्डाधिकारी

शिमला (ब्यूरो रिपोर्ट),

जिला दण्डाधिकारी एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने आज जिला के सभी उपमंडल दण्डाधिकारियों के अतिरिक्त लोक निर्माण, जल शक्ति और विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ मानसून की तैयारियों को लेकर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक की।उन्होंने सभी उपमंडल दण्डाधिकारियों को मानसून के दौरान 24×7 सतर्क रहकर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बचाव और राहत कार्यों में सभी खण्ड विकास अधिकारियों की सहभागिता को भी सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम को पर्याप्त धन उपलब्ध करवाया गया है इसलिए राहत और बचाव कार्यों में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा में प्रतिक्रिया समय 15 मिनट से ज्यादा नहीं होना चाहिए। इसके अतिरिक्त, ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर बेहतर संवाद होना चाहिए। उपायुक्त ने सभी एसडीएम को अपने क्षेत्र में मेडिकल, वन, लोक निर्माण, जल शक्ति विभाग आदि की टीम तैयार रखने के निर्देश दिये ताकि किसी भी स्थिति से जल्दी निपटा जा सके। 

सभी एसडीएम अपने क्षेत्रों में मानव संसाधनों की पहचान करें जो कि आपदा के दौरान लोगों की जान बचाने में बेहद सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने सभी एसडीएम को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये की नदियों के किनारों के पास कोई अस्थाई बसेरा ना हो। इसके अतिरिक्त, एसडीएम रामपुर, कुमारसैन और सुन्नी पानी और नदी में होने वाले बचाव कार्यों को लेकर भी अपनी तैयारियां पुख्ता रखें। उन्होंने कहा कि अगर कोई बड़ी घटना होती है तो उसको जानकारी तुरंत ज़िला दंडाधिकारी को दे और साथ ही जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के व्हाट्सएप ग्रुप में भी साझा करें। 

उन्होंने सेब यातायात को बेहतर संचालन को लेकर भी सभी उपमंडल दण्डाधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मानसून में कोई मार्ग बाधित न हो जिससे सेब यातायात प्रभावित हो। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को बाधित मार्गों को जल्द से जल्द बहाल करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सेब सीजन के मद्देनजर कोई भी मार्ग ख़राब स्थिति में न हो। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी अधीक्षण अभियंता अपने फील्ड स्टाफ के साथ बैठक कर उन्हें आपदा में त्वरित कार्रवाई करने के लिए निर्देश दें।

उपायुक्त ने बारिश से प्रभावित पानी की स्कीमों को जल्द ठीक करने के निर्देश दिये ताकि लोगों को पानी की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके अतिरिक्त पानी की जिन परियोजनाओं में गाद आने से जल आपूर्ति बाधित हुई है उन्हें भी जल्दी दुरुस्त कर लें। उन्होंने विभाग को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए की लोगों को समय पर और साफ़ पानी की आपूर्ति हो। 

उन्होंने विद्युत विभाग को बारिश से प्रभावित बिजली परियोजनाओं को जल्दी ठीक करने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त, उन्होंने विभाग को बारिश में काम करते हुए अपने कर्मचारियों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने सभी डीएसपी को संबंधित एसडीएम की साथ मिलकर कार्य करने का आग्रह किया। उन्होंने त्वरित प्रतिक्रिया दल भी तैनात करने के निर्देश दिये और उसकी जानकारी एसडीएम से साझा करने को कहा। इसके अतिरिक्त उन्होंने अपने क्षेत्र में आपदा मित्रों की पहचान करने के भी निर्देश दिये।

बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी प्रोटोकॉल ज्योति राणा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी क़ानून एवं व्यवस्था पंकज शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवदीप सिंह, डीएसपी अमित ठाकुर, डीएसपी विजय रघुवंशी, सहायक आयुक्त देवी चंद ठाकुर, जिला राजस्व अधिकारी संजीत शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Himachal Darpan

Recent Posts

जिला में 13 अक्तूबर से चलाया जाएगा आपदा न्यूनीकरण समर्थ-2025 फोक मीडिया जागरूकता अभियान

नाहन (हेमंत चौहान, संवाददाता), उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर प्रियंका वर्मा ने…

18 hours ago

भावानगर में 2 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से निर्मित बस अड्डा भवन का राजस्व मंत्री ने किया उद्घाटन

रिकांगपिओ(सुरजीत नेगी ,संवाददाता), तीन दिवसीय जातरू उत्सव के समापन समारोह में हुए शामिल, आयोजन समिति…

23 hours ago

अंजुमन इस्लामिया की फंडिंग पर जांच की मांग को लेकर इंतज़ामिया कमेटी ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

नाहन (संध्या कश्यप, संवाददाता), मस्जिद इंतज़ामिया कमेटी, मोहल्ला हरिपुर नाहन के सदस्यों ने आज जिला…

2 days ago

सिरमौर में शिक्षक की गाडी से 10 शीशी नशीले सिरप बरामद

नाहन (संध्या कश्यप, संवाददाता), सिरमौर में शिक्षक की गाडी से 10 शीशी नशीले सिरप बरामद,…

2 days ago

सराहाँ से परवाणू के लिए चलने वाली बस सेवा को परिवहन विभाग द्वारा घाटा बताकर बंद कर दिया गया

सराहाँ (अशोक चौहान, संवाददाता),सराहाँ से परवाणू के लिए प्रतिदिन सुबह साढ़े छह बजे चलने वाली…

2 days ago

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कुल्लू दशहरा की छठी संध्या में समारोह में की शिरकत की।

कुल्लू (आशा डोगरा, सब एडिटर), उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज प्रसिद्ध कुल्लू दशहरा उत्सव…

2 days ago