मुख्य समाचार

लोगों की समस्याओं का निराकरण प्रदेश सरकार की प्राथमिकता – रोहित ठाकुर

शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ),

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि लोगों की समस्याओं का निराकरण प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है और इसी सोच के तहत सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम आरंभ किया गया है। शिक्षा मंत्री आज चौपाल उपमंडल की ग्राम पंचायत नन्हार में आयोजित सरकार गाँव के द्वार कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार गाँव के द्वार कार्यक्रम से चौपाल और विशेषकर नन्हार की जनता अवश्य रूप से लाभान्वित होगी। उन्होंने कहा कि चौपाल विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए जो भी मुमकिन होगा वह किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मानव संसाधन किसी भी क्षेत्र की पूंजी होती है इसलिए शिक्षा क्षेत्र को सुदृढ़ किया जा रहा है ताकि बच्चों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध हो सके। इसी सोच के साथ कार्य करते हुए सरकार हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य कर रही है।

कार्यक्रम आरंभ होने से पूर्व केवल 3 शिकायतें पंजीकृत हुई थी, जिनका समाधान करने के लिए शिक्षा मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त, कार्यक्रम के दौरान भी कुछ लोगों ने अपनी समस्यायें शिक्षा मंत्री के समक्ष रखी, जिनके समाधान के लिए भी उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान 23 से अधिक माँगें प्राप्त हुई जिन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा।

शिक्षा विभाग के कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि विभाग गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए समर्पण से कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि 2016 से लंबित बैकलॉग को क्लियर करते हुए लगभग 1900 प्रिंसिपल को नियमित किया गया है। इसी प्रकार, उपनिदेशक की पदोन्नति 5 वर्ष बाद हुई है। उन्होंने बताया कि जब वर्तमान प्रदेश सरकार बनी तब 105 कॉलेज बिना प्रिंसिपल के चल रहे थे, जिसके बाद प्रदेश के विभिन्न कॉलेज में प्रिंसिपल लगाये गये। 

शिक्षा मंत्री ने बताया कि टीजीटी के 937 पदों को भरने की प्रक्रिया राज्य चयन आयोग के माध्यम से प्रारंभ की गई है, जिससे दुर्गम क्षेत्रों में शिक्षकों की कमी पूरी होगी। इसी प्रकार, पीजीटी के 700 पद भरे गये हैं, जिसमें से अधिकतर को दूर दराज के क्षेत्रों में लगाया गया है। उन्होंने बताया कि पहली बार प्रदेश के लगभग 350 शिक्षकों को एक्सपोज़र विजिट पर सिंगापुर भेजा गया और इसी तरह मेधावी छात्रों के लिए भी एक्सपोज़र टूर का आयोजन किया गया।

एनटीटी के 6200 से अधिक पद और आया के 6200 पद भरने की प्रक्रिया जारी है। 3800 पद की बैचवाइज नियुक्ति की गई है। प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से ही अंग्रेज़ी विषय को अनिवार्य किया है और स्मार्ट यूनिफॉर्म की शुरुआत भी की है। रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति खराब होने के बावजूद सरकार ने इस वित्तीय वर्ष में सर्वाधिक 9800 करोड़ रुपए का बजट शिक्षा विभाग का रखा है, जोकि पिछले वर्ष के मुकाबले अधिक है। 

शिक्षा मंत्री ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नन्हार के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। इस भवन का निर्माण 1.75 करोड़ रुपए से हुआ है और इसमें कुछ और कार्य भी प्रस्तावित है, जिसके लिए शिक्षा मंत्री ने संशोधित अनुमान तैयार कर भेजने के निर्देश दिये ताकि ज़रूरत अनुसार अतिरिक्त बजट उपलब्ध करवाया जा सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने स्कूल के लिए फर्नीचर और दीवार बनवाने के लिए भी बजट उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने राजकीय प्राथमिक स्कूल नन्हार के लिए 5 लाख रुपए देने की भी घोषणा की और अतिरिक्त ज़रूरत पड़ने पर उसे भी उपलब्ध करवाने की बात कही।

पूर्व महासचिव प्रदेश कांग्रेस संगठन रजनीश किमटा ने शिक्षा मंत्री का स्वागत किया और प्रदेश सरकार द्वारा चौपाल विधानसभा क्षेत्र के लिए किए जा रहे विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में नन्हार स्कूल की छात्राओं और महिला मण्डल की महिलाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। शिक्षा मंत्री ने 15-15 हजार रुपए देने की घोषणा की।इससे पूर्व शिक्षा मंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया और विभागीय अधिकारियों की सराहना की।इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रत्तन नेगी, उपमंडल दण्डाधिकारी चौपाल हेम चंद वर्मा, स्थानीय पंचायत प्रधान मोहन शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। 

Himachal Darpan

Recent Posts

अंजुमन इस्लामिया की फंडिंग पर जांच की मांग को लेकर इंतज़ामिया कमेटी ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

नाहन (संध्या कश्यप, संवाददाता), मस्जिद इंतज़ामिया कमेटी, मोहल्ला हरिपुर नाहन के सदस्यों ने आज जिला…

12 hours ago

सिरमौर में शिक्षक की गाडी से 10 शीशी नशीले सिरप बरामद

नाहन (संध्या कश्यप, संवाददाता), सिरमौर में शिक्षक की गाडी से 10 शीशी नशीले सिरप बरामद,…

17 hours ago

सराहाँ से परवाणू के लिए चलने वाली बस सेवा को परिवहन विभाग द्वारा घाटा बताकर बंद कर दिया गया

सराहाँ (अशोक चौहान, संवाददाता),सराहाँ से परवाणू के लिए प्रतिदिन सुबह साढ़े छह बजे चलने वाली…

17 hours ago

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कुल्लू दशहरा की छठी संध्या में समारोह में की शिरकत की।

कुल्लू (आशा डोगरा, सब एडिटर), उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज प्रसिद्ध कुल्लू दशहरा उत्सव…

20 hours ago

बिलासपुर में बड़ा हादसा — बरठीं के पास भूस्खलन की चपेट में आई बस, कई लोगों के हताहत होने की आशंका

ब्यूरो रिपोर्ट बिलासपुर। बिलासपुर // हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच…

1 day ago

चम्बा के किहार क्षेत्र की किलोड़ पंचायत में आसमानी गिरने से करीब 11 मवेशियों की मौत

चम्बा (ओपी शर्मा, संवाददाता), चम्बा जिले के किहार क्षेत्र की किलोड़ पंचायत में आसमानी गिरने…

2 days ago