पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, नाहन में आपदा प्रबंधन प्रदर्शनी एवं मौक अभ्यास आयोजित

0
382

नाहन (हेमंत चौहान),

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) 14वीं बटालियन, क्षेत्रीय प्रतिक्रिया टीम-नालागढ़ द्वारा सिरमौर जिला में अपने फैमिलियराईजेशन अभ्यास के दौरान आज 22 मई गुरुवार को पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, नाहन में आपदा प्रबंधन विषय पर जन- जागरूकता अभियान एवं मौक अभ्यास का आयोजन किया गया। स्कूल प्रधानाचार्य एस.के. तिवारी ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सिरमौर के सहयोग से आज जवाहर नवोदय विद्यालय, नाहन में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 31 सदस्यीय टीम, कमांडिंग ऑफिसर श्री बलजिंदर सिंह के नेतृत्व मैं प्रभारी एवं निरीक्षक सहायक कमांडेंट एनडीआरएफ श्री संतोष कुमार इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह नेगी, सब इंस्पेक्टर मोहित कुमार, कांस्टेबल प्रेमजीत के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन, नागरिक सुरक्षा से संबंधित जन- जागरूकता,चर्चा,विचार विमर्श एवं मौक अभ्यास आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य एस.के. तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की इस प्रशिक्षित टीम द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय, नाहन के लगभग 615 विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन, नागरिक सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां एवं तकनीकों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा व प्रशिक्षण प्रदान किया गया । इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया की विद्यालय के लगभग 26 शैक्षिक एवं गैर शैक्षिक स्टाफ भी इस प्रशिक्षण कार्य में सक्रिय रूप से भागीदार रहा।
इस अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय, नाहन के प्रधानाचार्य एस.के. तिवारी, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के स्कूल प्रभारी, मदनलाल मेहरा, होमगॉर्ड विभाग से श्रीमती संतोष कुमारी, राकेश कुमार, अग्निशमन विभाग से एलएफएम रमेश चंद एफएम निरंजन सिंह एफएम तपेंदत सिंह डीवीआर जोगिंदर सिंह अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here