Uncategorized

किन्नौर जिला के लोगों की समस्याओं का समयबद्ध सीमा में निपटान सुनिश्चित बनाएं संबंधित अधिकारी – जगत सिंह नेगी

सुरजीत नेगी/किन्नौर,
राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज जिला किन्नौर के आई.टी.डी.पी भवन में जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला के लोगों की सभी समस्याओं का निवारण प्राथमिकता से करें ताकि जिला के लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा उनके हित में आरंभ किए गए कार्यों का लाभ प्राप्त हो सके। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार विभिन्न जन-कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं के माध्यम से समस्त प्रदेश के लोगों के कल्याण व सुविधा के लिए निरंतर तत्परता से कार्य कर रही है। ऐसे में यह आवश्यक है कि संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न नीतियों व योजनाओं का लाभ आम जन-मानस तक पहुंचाने में शीघ्रता के साथ कार्य करें।

बैठक में जिला की शिकायत निवारण समिति के गैर-सरकारी सदस्यों से प्राप्त हुई शिकायतों के मदों पर चर्चा की गई तथा राजस्व मंत्री ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का हल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान बागवानी, जनजातीय एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने जनजातीय जिला किन्नौर के विभिन्न विकासात्मक मुद्दों एवं समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की और आवश्यक दिशा-निदेश दिए।

बैठक में बैठक में जिला की सड़कों की मरम्मत, बिजली की समस्या, सिंचाई एवं पेयजल की समस्या, नेटवर्क समस्या पर विस्तृत चर्चा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को लोगों को जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए तथा सभी अधिकारियों को जमीनी स्तर पर जाकर विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर कार्य करने के आदेश दिए। उपमण्डलाधिकारी निचार नारायण सिंह चौहान ने बैठक का संचालन किया और कैबिनेट मंत्री को विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों से अवगत करवाया।

इससे पूर्व राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने जिला के क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा निर्मित विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इस नवीनतम तकनीक से लैस विशेष शिशु देखभाल इकाई के निर्माण से जिला के लोगों को अब नवजात शिशु की देखभाल यहीं पर उपलब्ध होगी तथा जिला से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी।

बैठक में उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर, वनमण्डलाधिकारी अरविंद कुमार, एपीएमसी के निदेशक उमेश नेगी, भारतीय राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) के जिलाध्यक्ष मान चंद नेगी, उपमण्डलाधिकारी कल्पा अमित कल्थेक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी, विभिन्न पंचायत जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी गण, गैर-सरकारी सदस्यगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Himachal Darpan

Recent Posts

भटटाकुफर चौक पर सड़क धसने की घटना पर NHAI ने दिया स्पष्टीकरण

शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ), एनएचएआई स्पष्ट करना चाहता है कि आज सुबह से इंटरनेट…

1 day ago

पुलिस थाना नालागढ़ की कार्रवाई में अवैध देसी कट्टा बरामद, Arms Act के तहत मामला दर्ज

सोलन (नरेंद्र कुमार, संवाददाता), आज पुलिस थाना नालागढ़ की टीम ने गांव दत्तोवाल मे आरोपी…

1 day ago

जीवन में सफलता प्राप्त करने का नहीं होता है कोई शॉर्टकटः राजेश धर्माणी

भगेड़ स्कूल में आयोजित क्लस्टर स्तरीय वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बोले तकनीकी शिक्षा मंत्री…

1 day ago

नाहन में 26 नवंबर को मजदूर, किसानों का होगा संयुक्त प्रदर्शन

नाहन (संध्या कश्यप, संवाददाता), सीटू जिला सिरमौर कमेटी आज से लागू किए गए चारों लेबर…

1 day ago

फोरलेन निर्माण कार्य पर आगामी आदेशों तक रहेगी रोक- उपायुक्त

शिमला (विकस शर्मा, ब्यूरो चीफ), भटटाकुफर चौक पर सड़क धसने की घटना का निरीक्षण उपायुक्त…

1 day ago

ऊना गोली कांड मामला : पूर्व विधायक सतपाल रायजाधा ने मौजूदा विधायक सतपाल सिंह सत्ती को लीगल नोटिस भेजा =

ऊना (अक्की रत्तन),पूर्व विधायक सतपाल रायजाधा ने मौजूदा विधायक सतपाल सिंह सत्ती को लीगल नोटिस…

2 days ago