सुरजीत नेगी/ रामपुर बुशहर,
नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन के अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए आज 24 फरवरी, 2025 ‘इंटरएक्टिव वर्कशॉप ऑन POSH: क्रिएटिंग सेफ वर्कस्पेसेज़’ का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न (Prevention of Sexual Harassment – POSH) की रोकथाम और जागरूकता को बढ़ावा देना था, ताकि एक सुरक्षित और सम्मानजनक कार्य वातावरण सुनिश्चित किया जा सके। इस कार्यक्रम में वाइब्रेंट डॉट्स की फैकल्टी ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया ।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक/परियोजना प्रमुख आशुतोष बहुगुणा ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की । कार्यक्रम का आगाज़ विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन) मनीष शर्मा द्वारा मुख्यातिथि आशुतोष बहुगुणा के स्वागत से हुआ। इसके साथ ही वाइब्रेंट डॉट्स की फैकल्टी डॉ. एस.के. गोयल व मेघना मक्कड़ का भी स्थानीय परम्परानुसार स्वागत किया गया । तत्पश्चात सभी ने एक स्वर में एसजेवीएन गीत गाया।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक/परियोजना प्रमुख श्री आशुतोष बहुगुणा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि एसजेवीएन सभी कर्मचारियों के लिए सुरक्षित कार्यस्थल सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। POSH नीति के माध्यम से हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हर कोई अपने अधिकारों से अवगत हो ।
डॉ. एस.के. गोयल को प्रशासन, शिक्षण और प्रशिक्षण में कुल 48 वर्षों का कार्य अनुभव है। इन्होंने एमएचआरडी के तहत प्रीमियम भारत सरकार के संगठन, भारतीय उन्नत अध्ययन संस्थान, राष्ट्रपति निवास, शिमला के प्रशासन में 39 वर्षों से अधिक समय तक काम किया है। मेघना मक्कड़ एक अनुभवी मानव संसाधन पेशेवर है, जिनके पास प्रशिक्षण और अभिनव स्व-विकास समाधानों के माध्यम से मानव संसाधन उत्कृष्टता को आगे बढ़ाने में 23 वर्षों से अधिक का अनुभव है।
इस कार्यशाला में विशेषज्ञों ने कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के खिलाफ बनाए गए कानूनों, सुरक्षा उपायों और शिकायत निवारण तंत्र पर विस्तृत चर्चा की। कर्मचारियों को POSH अधिनियम, 2013 के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया और कार्यस्थल पर सुरक्षित माहौल बनाए रखने के लिए आवश्यक उपायों पर प्रकाश डाला गया। यह प्रशिक्षण सभी प्रतिभागियों के लिए अत्यन्त ज्ञानवर्धक साबित हुआ।
नाहन (संध्या कश्यप, संवाददाता), मस्जिद इंतज़ामिया कमेटी, मोहल्ला हरिपुर नाहन के सदस्यों ने आज जिला…
नाहन (संध्या कश्यप, संवाददाता), सिरमौर में शिक्षक की गाडी से 10 शीशी नशीले सिरप बरामद,…
सराहाँ (अशोक चौहान, संवाददाता),सराहाँ से परवाणू के लिए प्रतिदिन सुबह साढ़े छह बजे चलने वाली…
कुल्लू (आशा डोगरा, सब एडिटर), उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज प्रसिद्ध कुल्लू दशहरा उत्सव…
ब्यूरो रिपोर्ट बिलासपुर। बिलासपुर // हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच…
चम्बा (ओपी शर्मा, संवाददाता), चम्बा जिले के किहार क्षेत्र की किलोड़ पंचायत में आसमानी गिरने…