Oplus_131072
विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ शिमला
चिट्ठे की ऐसी लगी लत,बेच दी जमीन ,फिर ठियोग में सड़क किनारे बेचे जैकेट । अब सलाखों के पीछे
अंतरराज्यीय चिट्टा तस्कर गिरोह के सरगना गुरमीत के हाथ में आई चिट्टे की पुड़िया ने उसे और उसके परिवार को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। नशे के दलदल में ऐसा धंसा कि जमीन भी बिक गई। शिमला पुलिस की पूछताछ में गुरमीत ने खुद यह खुलासा किया है। बताया कि चिट्टे की खरीद फरोख्त के लिए उसने फरीदकोट में अपनी दो किले जमीन करीब 20 लाख रुपये में बेच दी थी। इसके बाद वह नशा तस्करी के चक्रव्यूह में ऐसा फंसा कि आज तक वह सलाखों के पीछे है। गुरमीत के खिलाफ पंजाब में भी चिट्टा तस्करी का मामला दर्ज है लेकिन यहां से जमानत मिलने के बाद वह शिमला में नशा तस्करी के अवैध कारोबार में जुट गया। वह ठियोग में सड़क के किनारे जैकेट बेचने का काम भी कर चुका
पुलिस अब गुरमीत के बैंक खातों और डिजिटल तथ्यों के आधार पर शिमला में नशा तस्करी करने वाले पैडलरों की तलाश करने में जुटी है। पुलिस जांच में अभी तक करीब 10 से 12 लोगों की पहचान की जा चुकी है, जोकि गुरमीत के लिए नशा तस्करी करते थे। संदीप शाह की तरह यह गिरोह भी बड़ी मात्रा में नशा लाकर यहां पर छोटी-छोटी पुड़िया में बेचने का काम करता था। इसमें स्थानीय ऐसे युवाओं को जरिया बनाया गया था जोकि या तो नशे के आदी थे या फिर नशे से लाखों कमाने का लालच रखते थे।
पुलिस अब गुरमीत के बैंक खातों और डिजिटल तथ्यों के आधार पर इसके लिए शिमला में नशा तस्करी करने वाले पैडलरों की तलाश करने में जुटी है। पुलिस जांच में अभी तक करीब 10 से 12 लोगों की पहचान की जा चुकी है, जोकि गुरमीत के लिए नशा तस्करी करते थे। संदीप शाह की तरह यह गिरोह भी बड़ी मात्रा में नशा लाकर यहां पर छोटी-छोटी पुड़िया में बेचने का काम करता था। इसमें स्थानीय ऐसे युवाओं को जरिया बनाया गया था जोकि या तो नशे के आदी थे या फिर नशे से लाखों कमाने का लालच रखते थे।मामला उस समय सामने आया जब शिमला पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर संजौली में दबिश देकर एक युवक से 100.590 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि यह एक गिरोह है जोकि शहर में नशा तस्करी के अवैध कारोबार को सालों से अंजाम दे रहा था। इसके बाद पुलिस ने मामले में एक और सहयोगी और गिरफ्तार किया जिससे सगरना के खाते में पैसे ट्रांसफर किया था। इसके बाद पुलिस ने गुरमीत को पंजाब से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। अब पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए भी सुबूत जुटा रही है।पुलिस अब गुरमीत के बैंक खातों और डिजिटल तथ्यों के आधार पर इसके लिए शिमला में नशा तस्करी करने वाले पैडलरों की तलाश करने में जुटी है। पुलिस जांच में अभी तक करीब 10 से 12 लोगों की पहचान की जा चुकी है, जोकि गुरमीत के लिए नशा तस्करी करते थे। संदीप शाह की तरह यह गिरोह भी बड़ी मात्रा में नशा लाकर यहां पर छोटी-छोटी पुड़िया में बेचने का काम करता था। इसमें स्थानीय ऐसे युवाओं को जरिया बनाया गया था जोकि या तो नशे के आदी थे या फिर नशे से लाखों कमाने का लालच रखते थे।मामला उस समय सामने आया जब शिमला पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर संजौली में दबिश देकर एक युवक से 100.590 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि यह एक गिरोह है जोकि शहर में नशा तस्करी के अवैध कारोबार को सालों से अंजाम दे रहा था। इसके बाद पुलिस ने मामले में एक और सहयोगी और गिरफ्तार किया जिससे सगरना के खाते में पैसे ट्रांसफर किया था। इसके बाद पुलिस ने गुरमीत को पंजाब से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। अब पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए भी सुबूत जुटा रही है।
नाहन (संध्या कश्यप, संवाददाता), मस्जिद इंतज़ामिया कमेटी, मोहल्ला हरिपुर नाहन के सदस्यों ने आज जिला…
नाहन (संध्या कश्यप, संवाददाता), सिरमौर में शिक्षक की गाडी से 10 शीशी नशीले सिरप बरामद,…
सराहाँ (अशोक चौहान, संवाददाता),सराहाँ से परवाणू के लिए प्रतिदिन सुबह साढ़े छह बजे चलने वाली…
कुल्लू (आशा डोगरा, सब एडिटर), उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज प्रसिद्ध कुल्लू दशहरा उत्सव…
ब्यूरो रिपोर्ट बिलासपुर। बिलासपुर // हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच…
चम्बा (ओपी शर्मा, संवाददाता), चम्बा जिले के किहार क्षेत्र की किलोड़ पंचायत में आसमानी गिरने…