शिमला: एसजेवीएन को राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम “स्वच्छता पखवाड़ा 2024” के दौरान सर्वोत्कृष्ट निष्पादन के लिए भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय द्वारा प्रतिष्ठित स्वच्छता पखवाड़ा अवार्ड 2024 में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। पंकज अग्रवाल, केंद्रीय विद्युत सचिव ने सुशील कुमार शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (अभिनामित), एसजेवीएन को आज नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर विकास मारवाह, परियोजना प्रमुख(आरएचपीएस) और धीरज गुप्ता, उप महाप्रबंधक(सीएसआर) भी उपस्थित रहे।
स्वच्छता पखवाड़ा अवार्ड स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों को बढ़ावा देने के लिए 16 से 31 मई, 2024 तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के वार्षिक आयोजन के दौरान पावर पीएसयू द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रयासों को मान्यीकृत करता है। अवार्ड विजेताओं का मूल्यांकन बहु मापदंडों पर किया गया, जिसमें जागरूकता बढ़ाने और सतत प्रथाओं को बढ़ावा देने की पहलें शामिल है। विद्युत मंत्रालय द्वारा किए गए गहन मूल्यांकन और समीक्षा के पश्चात, एसजेवीएन विजेता के रूप में उभरा, जबकि पी एफ सी और एनटीपीसी ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय पुरस्कार हासिल किया।
इन अवार्डों की शुरूआत के बाद से, एसजेवीएन ने उल्लेखनीय सफलता हासिल करते हुए चार प्रथम पुरस्कार और एक द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किए हैं।
इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए, सुशील कुमार शर्मा ने कहा कि ‘यह सम्मान स्वच्छता और सततशीलता के सिद्धांतों के प्रति एसजेवीएन की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हमारी व्यापक कार्य योजनाओं और परियोजना स्थलों एवं कार्यालयों में प्रभावी पहलों ने समाज पर एक चिरस्थायी प्रभाव डाला है।’
स्वच्छता पखवाड़े के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की सहभागिता से विभिन्न स्वच्छता गतिविधियां आयोजित की गईं। प्रमुख नवीन पहलों में सार्वजनिक स्थलों जैसे बच्चों एवं पब्लिक के लिए पार्कों, शौचालयों, बाजार परिसरों, रेलवे स्टेशनों, नदियों, स्नान घाटों, प्राकृतिक जल निकायों, बस स्टैंड, मंदिरों, सामुदायिक स्थलों आदि पर सफाई अभियान शामिल हैं। स्वच्छता दिशानिर्देशों के अनुसार एसजेवीएन ने 19 ब्लैकस्पॉट्स (स्वच्छता लक्ष्य इकाइयों) को स्वच्छ किया है, जिनमें से एसजेवीएन ने सततशील उपाय के रूप में संपूर्ण वर्ष के लिए ऐसे 14 डार्क स्पॉट्स को स्वच्छता अभियान के लिए अंगीकृत किया है। इसके अतिरिक्त, एसजेवीएन ने शिमला में नगर निगम, शिमला द्वारा चिन्हित किए गए 10 ब्लैक स्पॉट्स पर स्वच्छता सुनिश्चित करने हेतु निरंतर निगरानी एवं मॉनिटरिंग के लिए नगर निगम, शिमला को 10 सीसीटीवी कैमरे स्वीकृत किए हैं। इसके अलावा, एसजेवीएन ने नगर निगम, शिमला के सहयोग से द मॉल रोड, शिमला में 02 सार्वजनिक पार्कों को अंगीकृत किया है, जहां पर पर्यटकों का आवागमन बहुत अधिक रहता है। एसजेवीएन द्वारा शनान शिमला में जैव विविधता पार्क का रखरखाव भी किया जा रहा है, जो स्थानीय जनता के लिए खुला है। उपरोक्त के अलावा, एसजेवीएन ने अनेक सतत स्वच्छता प्रथाओं का आरंभ किया है और उन्हें जारी रखा है, जिसमें जैव-खाद संयंत्र, सौर ऊर्जा संयंत्र, घरेलू अपशिष्ट, कागज अपशिष्ट और ई-कचरे के लिए रिसायकलिंग परियोजनाएं शामिल हैं। प्लास्टिक-रोधी अभियानों के दौरान पुनर्उपयोग बैग वितरित किए गए, जबकि स्वास्थ्य कार्यक्रमों के तहत एमएमयू के माध्यम से स्थानीय लोगों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा एवं स्वच्छता जागरूकता प्रदान की गई। पखवाड़े के दौरान, स्थानीय स्कूलों में वेस्ट से बेस्ट, पेंटिंग, वाद-विवाद आदि जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया गया। एसजेवीएन द्वारा की गई ये स्वच्छता पहलें न केवल स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों के अनुरूप हैं, अपितु पर्यावरण संरक्षण और स्थानीय समुदायों में सतत रहन-सहन को बढ़ावा देने में भी योगदान देती हैं।
स्वच्छता पखवाड़ा अवार्ड में एसजेवीएन की निरंतर सफलता राष्ट्र के लिए अधिक स्वच्छ, हरित और अधिक सततशील भविष्य बनाने के प्रति इसके समर्पण को रेखांकित करती है।
नाहन (संध्या कश्यप, संवाददाता), मस्जिद इंतज़ामिया कमेटी, मोहल्ला हरिपुर नाहन के सदस्यों ने आज जिला…
नाहन (संध्या कश्यप, संवाददाता), सिरमौर में शिक्षक की गाडी से 10 शीशी नशीले सिरप बरामद,…
सराहाँ (अशोक चौहान, संवाददाता),सराहाँ से परवाणू के लिए प्रतिदिन सुबह साढ़े छह बजे चलने वाली…
कुल्लू (आशा डोगरा, सब एडिटर), उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज प्रसिद्ध कुल्लू दशहरा उत्सव…
ब्यूरो रिपोर्ट बिलासपुर। बिलासपुर // हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच…
चम्बा (ओपी शर्मा, संवाददाता), चम्बा जिले के किहार क्षेत्र की किलोड़ पंचायत में आसमानी गिरने…