मंडी: पंडोह पुलिस की निष्क्रियता से इलाके में सक्रिय हुए चोर गिरोह ने बीती रात को एक बार फिर से तीन चोरी की वारदातों को अंजाम दे डाला। हालांकि इस बार चोरी की घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गई है लेकिन पुलिस अभी तक चोरों का पता नहीं लगा पाई है। स्थानीय निवासी खेम राज और विनोद कुमार ने पंडोह बाजार के साथ लगते सांवला मोड़ पर शक्ति चंद एंड कंपनी के सरिया-सीमेंट वाले यार्ड में अपने टिप्परों को खड़ा किया हुआ था। अमूमन लोग यहां खुले स्थान पर अपनी गाड़ियों को खड़ा करते हैं। आज सुबह जब यह दोनों अपने टिप्परों के पास पहुंचे तो देखा कि दोनों गाड़ियों की बैटरियां गायब थी। इन्होंने इसकी शिकायत पंडोह पुलिस चौकी को दी। पंडोह पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर आकर जांच पड़ताल शुरू की। यहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी सामने आई है जिसमें चोरी की वारदात कैद हो गई है। लेकिन अभी तक चोरों का पता नहीं चल सका है। खेम राज और विनोद कुमार ने बताया कि उन्होंने इस संदर्भ में पुलिस चौकी पंडोह को शिकायत दे दी है लेकिन अभी तक चोरों को पकड़ा नहीं गया है। इनका कहना है कि आए दिन पंडोह और इसके आसपास के इलाकों में चोरी की इतनी वारदातें हो रही है लेकिन चोर गिरोह को पकड़ने में पुलिस पूरी तरह से नाकाम नजर आ रही है। इन्होंने मांग उठाई है कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़ा जाए और इनकी बैटरियों की रिवकरी करवाई जाए।
प्रधान की गाड़ी के उड़ा ले गए टायर
वहीं, चोरी की एक अन्य घटना में ग्राम पंचायत मासड़ के प्रधान लोकपाल ने अपनी नीजि गाड़ी को आर्मी कैंप के पास खुले स्थान वाली पार्किंग में खड़ा किया हुआ था। आज सुबह जब गाड़ी के पास पहुंचे तो देखा कि उसके दो टायर ही चुरा लिए गए हैं। इन्हांेने भी पुलिस में शिकायत देकर चोरों को जल्द पकड़ने की गुहार लगाई है।
चोरों को पकड़ने की कोशिश जारी
वहीं, जब इस बारे में एएसपी मंडी सागर चंद्र से बात की गई तो उन्होंने बताया कि चोरी की शिकायतें आई हैं जिसपर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज भी मिली है लेकिन उसमें स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा है। पुलिस अन्य स्थानों के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
पंडोह बन गया है चोरों का अड्डा
बता दें कि पंडोह और इसके आसपास के इलाकों में चोर गिरोह पिछले कुछ महीनों से पूरी सक्रियता से काम कर रहा है। यहां 6 महीनों में ही दो दर्जन से ज्यादा चोरीें की वारदातें हो चुकी हैं लेकिन पुलिस आज दिन तक चोरों को पकड़ नहीं पाई है। पंडोह के लोगों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर भारी रोष है और इस बात को लेकर डर सता रहा है कि वे अपने वाहनों को खुले में कैसे पार्क करें क्योंकि चोर गिरोह के निशाने पर सिर्फ गाड़ियां ही हैं और वे गाड़ियों का ही सामान चोरी कर रहे हैं। पंडोह के लोगों ने एसपी मंडी से पंडोह पुलिस चौकी में नए स्टाफ को तैनात करके इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग उठाई है।
नाहन (संध्या कश्यप, संवाददाता), मस्जिद इंतज़ामिया कमेटी, मोहल्ला हरिपुर नाहन के सदस्यों ने आज जिला…
नाहन (संध्या कश्यप, संवाददाता), सिरमौर में शिक्षक की गाडी से 10 शीशी नशीले सिरप बरामद,…
सराहाँ (अशोक चौहान, संवाददाता),सराहाँ से परवाणू के लिए प्रतिदिन सुबह साढ़े छह बजे चलने वाली…
कुल्लू (आशा डोगरा, सब एडिटर), उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज प्रसिद्ध कुल्लू दशहरा उत्सव…
ब्यूरो रिपोर्ट बिलासपुर। बिलासपुर // हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच…
चम्बा (ओपी शर्मा, संवाददाता), चम्बा जिले के किहार क्षेत्र की किलोड़ पंचायत में आसमानी गिरने…