भरमौर (महिंद्र पटियाल),
लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत जनजातीय उपमंडल मुख्यालय भरमौर के ऐतिहासिक चौरासी प्रांगण में स्वीप कार्यक्रम के तहत शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया । कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय भरमौर एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कन्या तथा बाल के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया । इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन किया गया । रैली ऐतिहासिक चौरासी प्रांगण से शुरू होकर मुख्य बाजार होते हुए नए बस स्टैंड तक रवाना हुई। विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न स्लोगन “h युवा हो तुम देश की शान….. जागो उठो करो मतदान ” इत्यादि के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया । शत प्रतिशत मतदान को लेकर स्वीप के नोडल अधिकारी स्वरूप कुमार ने लोगों को लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने मतदान के महत्व तथा निर्वाचन प्रणाली के संबंध में स्कूली विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने छात्र-छात्राओं को अपने स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित भी किया ।उन्हें शपथ दिलाई गई कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और साथ ही अपने घर- परिवार और आस-पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें ।
इस अवसर पर क्षेत्र समन्वयक संजय कुमार , प्रधानाचार्य व अध्यापक गण, स्कूली बच्चे , स्वयं सहायता समूह की महिलाएं और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
निशेष शर्मा संवाददाता राजगढ़। राजगढ़, 19 अप्रैल - एसडीएम एवं जिला स्तरीय बैसाखी मेले के…
राजगढ़ (पवन तोमर, ब्यूरो चीफ), राजगढ़ में आयोजित बैसाखी मेले के अंतिम दिन विशाल दंगल…
राजगढ (पवन तोमर, ब्यूरो चीफ), ब्लॉक कांग्रेस पच्छाद पिछले दिनों राज्य स्तरीय शिरगुल बैशाखी मेले…
किन्नौर (सुरजीत नेगी, संवाददाता), किन्नौर जिला के प्रथम पंचायत चौरा की यह विडंबना है कि…
राजगढ़ (निशेष शर्मा, संवाददाता), राजगढ़ में आयोजित श्री शिरगुल देवता बैसाखी मेला 2025 में हिमाचल…
सुरजीत नेगी/किन्नौर,जिला स्तरीय 78वां हिमाचल दिवस समारोह किन्नौर जिला के मुख्यालय रिकांग पिओ के आई.टी.बी.पी…