चंबा (एम एम डेनियल/ब्यूरो चीफ),
30 मार्च 2023 को हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पानी सेस के सम्बन्ध में पंजाब के माननीय मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान से चंडीगढ़ में बैठक की। बैठक समाप्ति के बाद दोनों मुख्यमंत्री एक साथ प्रेस से रूबरू हुए। प्रेस वार्ता में पंजाब के माननीय मुख्यमंत्री ने दोनों प्रदेशों के पर्यटन को बढ़ावा देने के हवाले से हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री से श्री आनंदपुर साहिब से श्री नैना देवी व पठानकोट से डलहौज़ी दो रोपवे बनवाने की इच्छा जताई जिसे दोनों ही मुख्यमंत्रियों ने प्रेस के समक्ष हरी झंडी दिखाने की बात कही। ग़ौरतलब है की श्री आनंदपुर साहिब से श्री नैना देवी रोपवे का कार्य तो शुरू हो गया परन्तु पठानकोट से डलहौज़ी रोपवे का कहीं ज़िक्र तक भी नहीं है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष सरीन ने क्षेत्र की इस अनदेखी के लिए डलहौज़ी विधायक की लापरवाही को ज़िम्मेदार ठहराया है। मनीष ने कहा कि डलहौज़ी क्षेत्र में पर्यटन विकास के मद्देनज़र दशकों से कोई बड़ी परियोजना नहीं आई है जिसके कारण डलहौज़ी पर्यटक आकर्षण में प्रदेश के बाकी पर्यटन स्थलों से बहुत पिछड़ गया है और ये बात किसी से छिपी नहीं है। डलहौज़ी विधायक पर निशाना साधते हुए मनीष सरीन ने कहा कि दशकों बाद डलहौज़ी क्षेत्र को पर्यटन विकास के नज़रिये से दो प्रदेशों से एक बड़ी परियोजना की सौगात मिली है परन्तु शायद डलहौज़ी विधायक की नज़र में इस परियोजना की कोई ज़्यादा एहमियत नहीं है। मनीष ने कहा कि यदि डलहौज़ी विधायक की नज़र में पठानकोट से डलहौज़ी रोपवे जैसी महत्वपूर्ण परियोजना की ज़रा भी महत्वता होती अथवा डलहौज़ी क्षेत्र के पर्यटन विकास की उन्हें थोड़ी भी फ़िक्र होती तो वे श्री आनंदपुर साहिब से श्री नैना देवी रोपवे परियोजना का काम शुरू होते ही हरकत में आ जाते किन्तु ऐसा नहीं हुआ। डलहौज़ी विधायक को सलाह देते हुए मनीष सरीन ने कहा की यदि वे क्षेत्र पर्यटन विकास को लेकर थोड़े भी चिंतित हैं तो नींद से जागें और अपने निजी स्थानीय कार्यक्रमों को छोड़ कर पठानकोट से डलहौज़ी रोपवे परियोजना को अमलीजामा पहनाने के सन्दर्भ में हिमाचल प्रदेश व पंजाब दोनों सूबों के मुख्यमंत्रियों से मिलें।
शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ), एनएचएआई स्पष्ट करना चाहता है कि आज सुबह से इंटरनेट…
सोलन (नरेंद्र कुमार, संवाददाता), आज पुलिस थाना नालागढ़ की टीम ने गांव दत्तोवाल मे आरोपी…
भगेड़ स्कूल में आयोजित क्लस्टर स्तरीय वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बोले तकनीकी शिक्षा मंत्री…
नाहन (संध्या कश्यप, संवाददाता), सीटू जिला सिरमौर कमेटी आज से लागू किए गए चारों लेबर…
शिमला (विकस शर्मा, ब्यूरो चीफ), भटटाकुफर चौक पर सड़क धसने की घटना का निरीक्षण उपायुक्त…
ऊना (अक्की रत्तन),पूर्व विधायक सतपाल रायजाधा ने मौजूदा विधायक सतपाल सिंह सत्ती को लीगल नोटिस…