राजगढ़ (राजकुमार सूद/संपादक),
श्री बद्रिका आश्रम द्वारा संचालित ‘इमर्जिंग यूथ स्कॉलरशिप एंड मेंटरशिप स्कीम (SBA – EYSMS) के पुरस्कार विजेताओं के लिए बहुप्रतीक्षित वार्षिक कार्यक्रम आरोहण 2023 का आयोजन 3 से 5 मार्च, 2023 के दौरान सिरमौर के शलामू गांव में स्थित आश्रम के शांत और सुंदर वातावरण में किया जायेगा। ओलंपिक, राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के प्रसिद्ध पदक विजेता पद्मश्री योगेश्वर दत्त इस आयोजन के मुख्य अतिथि है। वह ओलंपिक पदक जीतने वाले भारत के केवल 5 पुरुष पहलवानों में से एक हैं, और उनकी जीवन कहानी छात्रों को प्रेरित करेगी। कार्यक्रम में 250 से अधिक प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है। इसमें 250 से अधिक प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है, और जिसमें डॉ. लक्ष्मीधर बेहरा (निदेशक, आईआईटी मंडी), डॉ. सूर्यवंशी (निदेशक, एनआईटी हमीरपुर), और डॉ. राजेंद्र शर्मा (कुलपति, जेयूआईटी) जैसे कई गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। यह छात्रवृत्ति कार्यक्रम आश्रम के संस्थापक ओम स्वामी जी के द्वारा विभिन्न सामाजिक परियोजनाओं में से एक है और शिक्षा से सम्बंधित होने के कारण उनके ह्रदय के करीब है । इस तीन दिवसीय आयोजन के दौरान विभिन्न सत्रों में छात्र व छात्राओं ने विभिन्न प्रेरणादायक चर्चाओं में भाग लेंगे और साथ ही साथ उनको मानसिक स्वास्थ्य और उचित सोशल मीडिया प्रबंधन जैसे ज्वलंत विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। प्रतिभागियों के लिए विशेष ध्यान सत्र का भी आयोजन किया गया। जिन छात्रों ने अपने-अपने संस्थानों में शीर्ष रैंक हासिल की थी, उन्हें उनके अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जायेगा। इमर्जिंग यूथ स्कॉलरशिप एंड मेंटरशिप स्कीम (SBA EYSMS) श्री बद्रिका आश्रम की इमर्जिंग यूथ स्कॉलरशिप एंड मेंटरशिप स्कीम, हिमाचल प्रदेश के सामजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के मेधावी छात्रों के लिए है। SBA-EYSMS ने IIT मंडी, NIT हमीरपुर, IGMC शिमला, HP यूनिवर्सिटी, JPUIT और St Bede’s सहित राज्य के 28 से अधिक प्रमुख कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के साथ करार किया है। 2022-23 तक विभिन्न शैक्षिक धारा के 263 से अधिक छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई, जिनमें से 70% लड़कियां हैं, और 75% ग्रामीण स्कूलों से हैं। वर्ष 2022-23 तक 3.8 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गई, और यह हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी योजना है । व्यापक रूप से संचालित इस छात्रवृत्ति योजना में फाउंडेशन और इंटरमीडिएट स्तर पर छात्रों के लिए अंग्रेजी कक्षाएं भी आयोजित की जाती है। मेंटरशिप सेल (प्रकोष्ठ) के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों के ५१ विशेषज्ञों की सलाह से १४० से अधिक छात्र लाभान्वित हो रहे हैं। इसके साथ ही एक प्लेसमेंट सेल (प्रकोष्ठ ) भी है जो छात्रों को आगे की शिक्षा और रोजगार- व्यवसाय के अवसरों सम्बंधित परामर्श देता है। अधिक जानकारी के लिए रवि त्रिवेदी, +918197535302 नंबर पर सम्पर्क करें |
नाहन (संध्या कश्यप, संवाददाता), मस्जिद इंतज़ामिया कमेटी, मोहल्ला हरिपुर नाहन के सदस्यों ने आज जिला…
नाहन (संध्या कश्यप, संवाददाता), सिरमौर में शिक्षक की गाडी से 10 शीशी नशीले सिरप बरामद,…
सराहाँ (अशोक चौहान, संवाददाता),सराहाँ से परवाणू के लिए प्रतिदिन सुबह साढ़े छह बजे चलने वाली…
कुल्लू (आशा डोगरा, सब एडिटर), उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज प्रसिद्ध कुल्लू दशहरा उत्सव…
ब्यूरो रिपोर्ट बिलासपुर। बिलासपुर // हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच…
चम्बा (ओपी शर्मा, संवाददाता), चम्बा जिले के किहार क्षेत्र की किलोड़ पंचायत में आसमानी गिरने…