रामपुर बुशहर (ललित ठाकुर/सब एडिटर),
रामपुर उपमंडल के अंतर्गत सराहन के रंगोरी गांव में सोमवार देर रात भीषण अग्निकांड सामने आया है। एक रिहाइशी घर में लगी आग के चलते सामने आए इस दर्दनाक हादसे में एक वृद्ध महिला की झुलसने से मौत हो गई। जबकि घर में रखे सारे सामान के साथ 5 बकरियां व 3 गाय भी जिंदा जलकर मौत के आगोश में समा गई। आज सुबह एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने मौके का मुआयना किया, जिसके बाद प्रभावित परिवारों को राहत राशि के तौर पर 50 हज़ार नकद, तिरपाल, राशन किट व अन्य राहत सामग्री वितरित की। एसडीएम सुरेंद्र मोहन व एसडीपीओ रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने इस मामले कि पुष्टि करते हुए बताया कि बीती देर रात करीब ढाई बजे रंगोरी गांव के मान सिंह व दिला राम के मकान में ये हादसा सामने आया। घर मे उठी आग की लपटें देखते ही देखते भीषण आग में तब्दील हो गई, जिसके चलते घर मे सो रही 70 वर्षीय शुकरी देवी आग के बीच अंदर ही फंस गई। जिसके चलते भीषण आग से झुलसने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा मकान में बंधी हुई पांच बकरियां व तीन गाय भी इस अग्निकांड में जिंदा जलकर भस्म हो गई। इस भीषण अग्निकांड का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पूरा घर देखते ही देखते पूरी तरह से जलकर ध्वस्त हो गया। वही हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीमें मोके के लिए रवाना हुई। एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन भी मंगलवार सुबह मोके पर पहुंचे और प्रभावित परिवार को ढांढस बंधाया। साथ ही फोरी राहत के तौर पर फिलहाल प्रभावित परिवार को पचास हज़ार रुपये नकद राशि के साथ कम्बल, तिरपाल, हाइजीन किट व राशन किट सौंपी गई। एसडीएम सुरेंद्र मोहन ने बताया कि इस अग्निकांड में करीब पचास लाख रुपयों का नुकसान आंका गया है। साथ ही प्रभावित परिवारों की हर सम्भव सहायता की जाएगी। उधर एसडीपीओ चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि इस दर्दनाक हादसे में एक वृद्ध महिला समेत पांच बकरियां व तीन गाय की जिंदा जलकर मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों की छानबीन की जा रही है।