किन्नौर : पुनंग सड़क मार्ग के पहली कैंची से नीचे गिरने पर एक व्यक्ति की मौत

0
204

किन्नौर (देवकला नेगी/संवाददाता),

जिला किन्नौर के पुनंग सड़क मार्ग के पहली कैंची से नीचे गिरने पर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बता दे ये जानकारी स्थानीय निवासी ने थाना टापरी में सूचना दी कि एक व्यक्ति पुनंग सड़क मार्ग के पहली कैंची से नीचे गिरा हुआ है। इसकी सूचना मिलते है तुरंत थाना टापरी के सहायक उप निरीक्षक सुनील कुमार मुख्य आरक्षी संजीव कुमार व थाना के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचने के बाद देखने के व्यक्ति मृत पाया गया। मृत व्यक्ति की पहचान मनीष कुमार पुत्र विद्या सिंह गांव पुनंग डाकघर टापरी तहसील निचार जिला किन्नौर व 30 वर्ष है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति गांव के नारायण मंदिर में पूजा पाठ में गया था उसके पश्चात मनीष के साथ और 3 व्यक्ति भी छोलतू के लिए निकले लेकिन मनीष बीच रास्ते में गाड़ी से उतर गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जिंदल कंपनी के अस्पताल छोलतू लाया गया और इस दौरान उप मंडलीय पुलिस अधिकारी भावानगर व अन्वेषण अधिकारी सहायक उप निरीक्षक सुनील कुमार द्वारा शव का बारीकी से निरीक्षण किया गया । मृतक मनीष के माथे से लेकर सर के ऊपर कट का निशान पाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here