शिमला (विकास शर्मा/ब्यूरो चीफ),
ऊपरी शिमला में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रही है। हादसों का कारण चाहे कच्ची सड़के हो या फिर शराब पीकर गाड़ी चलाना। ऐसा ही एक मामला पिछले कल उपमंडल ठियोग के अंतर्गत आने वाली केलवी पंचायत के साथ लगते करयाल गांव से आया है। जहां पर बाहर से पैसे कमाने के लिए आए दो मजदूर काल का ग्रास बन गए। डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि रात को 11:30 बजे के करीब उनको थाना ठियोग में सूचना मिली कि एक ट्रैक्टर गहरी खाई में जा गिरा है, जिसमें नेपाली मूल के दो व्यक्ति बैठे थे और जिन की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इसकी जानकारी उनको वहीं के स्थानीय निवासी कमलेश शर्मा द्वारा दी गई और पुलिस मौके पर पहुंची। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं की जा सकी है और आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पोस्टमार्टम के लिए दोनो शवों को सिविल हॉस्पिटल ठियोग लाया गया है।