किन्नौर (देवकला नेगी/संवाददाता),
किन्नौर जिला के शुदारंग पंचायत के ग्रामीणों को काफी लंबे समय से बिजली की वोल्टेज से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था जिसके चलते पंचायत की तरफ से बिजली बोर्ड को डेढ़ साल पहले ही समस्या से अवगत करवाया गया। ग्राम पंचायत प्रधान दलीप नेगी ने जानकारी देते हुई बताया कि ग्राम पंचायत शुदारंग में हो रही वोल्टेज की समस्या का समाधान गांव को बिजली का कनेक्शन बोकटू 66 केवी से दिया गया है। उन्होंने बताया कि पहले शुदारंग गांव में बिजली का कनेक्शन शाेंगठोंग से दिया गया था लेकिन गांव में वोल्टेज की समस्या लोगों को परेशान कर रही थी लेकिन अब इस समस्या का पूरी तरह से समाधान किया गया | जिसको लेकर पंचायत प्रधान दलीप नेगी सहित ग्रामीणों ने बिजली बोर्ड का धन्यवाद प्रकट किया है । इस दौरान ग्राम पंचायत शुदारंग मेंबर अरविंद व ग्राम विकास कमेटी के प्रधान वियोम बिष्ट भी मौजूद रहे ।