मनाली : शुरू गांव में दो मंजिला मकान में लगी आग, 10 लाख का नुकसान

0
170

मनाली (रेणुका गोस्वामी/संवाददाता),

रविवार को फायर स्टेशन मनाली को शुरू गांव में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई है जो फायर की एक बड़ी व एक छोटी गाड़ी आग बुझाने के लिए मौका पर पहुंची। आग मान चंद पुत्र हरदयाल सिंह निवासी शुरू मनाली के मकान दो मंजिला लकड़ी के मकान में लगी, जिसमें धरातल वाले कमरे में घास रखा था तथा ऊपर वाले कमरे में नेपाली किरायेदार रहते थे जो कल से ही यहाँ रह रहे थे | वह खाना बना रहे थे तो अचानक आग लग गई | बताया जा रहा है कि गैस सिलेंडर में गैस लीक होने के कारण  यह आग लग गई और सारे घर में आग फैल गई l गनीमत यह रही कि इस आगजनी में किसी भी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है | लेकिन इस आगजनी मे लगभग 10 लाख का नुकसान हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here