मनाली : प्रेरणा और अंशुल को मिस डीएवी और मिस्टर डीएवी के खिताब

0
257

मनाली (रेणुका गोस्वामी/संवाददाता),

डीएवी पब्लिक स्कूल मनाली में जमा दो के छात्र छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 12वीं कक्षा के छात्रों ने रैंप वॉक कर सबका मन मोह लिया। उन्होंने कई अन्य खेलों में भी भाग लिया। इस अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल मनाली के छात्राओं ने एक आकर्षक नृत्य प्रदर्शन भी प्रस्तुत किया। प्रेरणा और अंशुल को मिस डीएवी और मिस्टर डीएवी के खिताब से नवाजा गया। मिस पर्सनैलिटी और मिस्टर पर्सनैलिटी, मिस फेयरवेल और मिस्टर फेयरवेल का खिताब क्रमशः मिस महक और मास्टर आयुष, मिस ऋषिता और मास्टर शिवेन ने जीता। शिक्षकों ने छात्रों को अपना आशीर्वाद दिया। प्रधानाचार्य आरएस राणा ने 12वीं के छात्रों के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here