रामपुर : एसजेवीएन के जीएम पीएस नेगी ने स्कूल में होनहारों को किया सम्मानित  

0
199

रामपुर बुशहर (ललित ठाकुर/सएडिटर),

रामपुर बुशहर स्थित सनशाइन सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल का रविवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। रामपुर कॉलेज के सभागार में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में सतलुज जलविद्युत निगम लिमिटेड के जीएम पीएस नेगी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उनके साथ उनकी पत्नी मीना नेगी भी मौजूद रही। जबकि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ. बिमल नेगी उपस्थित रहे। सबसे पहले स्कूल की प्रधानाचार्य सुषमा मखेक ने अपने सभी स्टाफ के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत किया और मुख्यअतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। वही रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और शिव वंदना प्रस्तुत कर किया गया। जिसके बाद स्कूल के नन्हे बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। एक के बाद एक प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। बीच में स्कूल की अध्यापिका एंजल मेहता ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। जिसके बाद कक्षा पाँचवीं, छठी और सातवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। जिसके बाद स्कूल की प्रधानाचार्य सुषमा मखेक ने सभागार में उपस्थित अभिभावकों व बच्चों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आज के दौर में नशा बढ़ रहा है, वो चिंता का विषय है। इसे सभी के सहयोग से समाप्त करना होगा। खासकर अभिभावकों का रोल काफी अहम हो जाता है। कार्यक्रम के बीच में मुख्य अतिथि द्वारा होनहारों को सम्मानित का क्रम लगातार चलता रहा। मुख्यातिथि द्वारा वर्ष भर विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे कृतांश, रियांशी, योगित, स्मृति, समारया, अराध्या, ईशानी, हर्षित, सुनैना, विराट, आरूषि, शिवायना, हर्षिता, प्रियांशी, आयुष, गुंजन, यूदित, गुंजन नेगी, वशिंका नेगी, सोम्या, एंजेल, संतोषी, विहान, सुनिधि, अंबिका, निकिता, निशांत, स्वीटी, सामरया ठाकुर, आरूषी ठाकुर, हर्षिता, यशस्वी, रित्विक सिंह, विराट मेहता, कयारा, युवेला दिवयानी, पिहुल, मिथिलेष, आरूधी, नव्या, आर्यन, हर्षा, मोहित, मन्नत कायथ, एकता, अरविंद, यशस्वी रांझा, ऋषिता कपाटिया, निधि चौहान, यामिनी, पियूष, शर्लिन, आयुषी, गौरव प्रताप, सोम्या, सोनिया, कोमल, अनुज, रिया चौहान, राहुल कायथ और आराध्या शर्मा सहित कई अन्य होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here