शिमला : ठियोग पुलिस ने 17.90 ग्राम चिट्टा सहित किए तीन युवक गिरफ्तार

0
284

शिमला (विकास शर्मा/ब्यूरो चीफ),

जिला शिमला के उपमडल ठियोग में लगातार चिट्टा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। रोजाना प्राइस द्वारा नशे के व्यापारियों को पकड़ा जा रहा है। नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा जिस तरह से मुहिम छेड़ी गई है उसमे पुलिस कामयाब हो रही है। वहीं डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने जानकारी देते हुऐ कहा कि पिछले कल रात जब वह पेट्रोलिंग पर थे तो कीट जोगो बिफर्केशन रोड ठियोग के साथ से इनके कब्जे से 17.90 ग्राम हीरोइन/चिट्टा बरामद किया। चिट्टा इतना ज्यादा ऊपरी क्षेत्रों में पहुंच गया है कि ज्यादातर युवा वर्ग इसकी चपेट में आ गया है। वहीं पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस मुहिम में लोग पुलिस प्रशासन की मददत करे ताकि युवा वर्ग को नशे से दूर रखा जाए। पुलिस द्वारा तीन युवक इसमें पकड़े गए है जिनकी पहचान आशु वर्मा पुत्र सुरेश वर्मा ग्रामीण बलेच पीओ सरियों तह ठियोग जिला शिमला उम्र 25 वर्ष, करम सिंह पुत्र दीप राम विल सिल्लू पीओ ठियोग जिला शिमला उम्र 33 साल, निहाल वर्मा पुत्र दुर्गा सिंह गांव सिल्लू डाकघर ठियोग जिला शिमला उम्र 22 साल, के रूप मे हुई है। पुलिस द्वारा इन युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here