किन्नौर : नेहरू युवा केन्द्र ने किया आस पड़ोस युवा संसद का आयोजन

0
156

किन्नौर (देवकला नेगी/संवाददाता),

नेहरू युवा केन्द्र किन्नौर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में आज भारत की जी-20 अध्यक्षता पर आधारित आस पड़ोस युवा संसद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आये सहायक आयुक्त राजेन्द्र कुमार गौतम ने ऐसे कार्यक्रमों को जी-20 अध्यक्षता के दौरान युवाओं के योगदान की अपार सम्भावनाओं को तलाशने वाला बताया। उन्होंने नेहरू युवा केन्द्र का ऐसे कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए आभार दिया और अच्छा कार्य जारी रखने के लिए प्रेरित किया। इससे पूर्व जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम मुख्य तौर पर जी-20 अध्यक्षता, मोटे अनाज का अंतरराष्ट्रीय वर्ष और मिशन लाइफ पर आधारित है। मुख्य वक्ता प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय रिकोंग पिओ विद्याबन्धु नेगी ने जी-20 अध्यक्षता पर विस्तार से बताते हुए कहा कि यह भारत के लिए गर्व का विषय है। विशिष्ट वक्ता व उप निदेशक आत्मा बलबीर ठाकुर ने मोटे अनाज के महत्व पर विस्तार से सम्बोधन देते हुए युवाओं से इसके इस्तेमाल को बढ़ावा देना का आग्रह किया। इसके अतिरिक्त उत्कृष्ट युवा वक्ताओं में रवीना, सान्या और उर्वशी को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना, राजकीय महाविद्यालय का विशेष योगदान रहा। मुख्य तौर पर लोक सम्पर्क अधिकारी सिंपल सकलानी, शांता नेगी, ज्ञान चन्द शर्मा, मुकेश चन्द्र नेगी, केवल गीर आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here