भरमौर (महिंद्र पटियाल/संवाददाता),
जन -जातीय क्षेत्र भरमौर की तहसील होली के सुभाष कुमार पुत्र सरण दास गांव अन्दरला डॉकघर व तहसील होली उम्र 36 वर्ष जो कि मंगलवार को लकड़ियों के चलते गोपता जंगल की तरफ गया था व शाम को वापिस घर नहीं लौटा। बुधवार को उसके परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो उसे गोपता जंगल की गहरी खाई में मृत गिरा हुआ पाया। उनके द्वारा पुलिस चौकी होली को सूचित करने पर पुलिस घटनास्थल पर पंहुची व शव को अपने कब्जे में लेकर होली स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। भरमौर थाना में मामला दर्ज कर 174 सी आर पी सी के तहत आगामी जांच जारी है।