चंबा (एम एम डैनियल/ब्यूरो चीफ)
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के सत्ता में विराजमान के पश्चात गत दो माह से जहां राज्य सरकार हनीमून में मस्त हैं, वहीं जनता स्वास्थ्य सेवा में त्रस्त हो कर दर-दर भटकने पर विवश हैं। यह आरोप भाजपा प्रदेश सचिव जय सिंह ने चंबा जिला में पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय में स्वास्थ्य अव्यवस्थाओं को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय चंबा में करीब बीस दिनों से टेस्ट ट्यूब का टोटा पड़ा हुआ है। जिसके कारण लोगों को प्रयोगशाला में कई टेस्टों के अभाव से गुजरना पड़ रहा है। वहीं पैरामेडिकल स्टाफ का रोगियों के साथ व्यवहार भी उचित नहीं है। इस दिशा में भाजपा प्रदेश सचिव जयसिंह ने पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय चंबा के चिकित्सा अधीक्षक (एमएस) डॉ. देवेंद्र कुमार से शिष्टाचार भेंट में अपनी शिकायत भी दर्ज करवाई। उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार व चंबा सदर विधायक नीरज नैयर जनता से किए वायदों को भूल कर हनीमून के दिन व्यतीत करने में मस्त हैं। उन्होंने कहा कि सदर विधायक जीत की खुशी छोड़ कर चिकित्सालय अव्यवस्थाओं पर संज्ञान लें। उन्होंने कहा कि विस चुनाव के दौरान उन्होंने जनता में सरकार के गठन एक सप्ताह पश्चात तमाम स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने का आश्वासन दिया था। लेकिन सरकार गठन दो माह का समय बीतने के साथ ही स्वास्थ्य सेवाएं चंबा चरमरा गई है। विधायक जहां चार चिकित्सकों के ज्वाइनिंग का बात कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। वहीं हकीकत तो यह है कि जिन चार चिकित्सकों के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय चंबा में तबादले हुए उन्होंने वीसी माध्यम ज्वाइनिंग देने सहित चंबा में सेवा देने से स्पष्ट तौर इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की करनी कथनी सहित स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव को जल्द ही जन आंदोलन आरंभ जनजन को जागरूक करेगी।


पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय चंबा के चिकित्सा अधीक्षक (एमएस) डॉ. देवेंद्र कुमार का कहना है कि इस में कोई दो राय नहीं है कि प्रयोगशाला में टेस्ट ट्यूब का अभाव चल रहा है। जिसके तहत विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया आरंभ कर दी है। वहीं जहां तक रही स्टाफ के व्यवहार की बात तो इस दिशा में समस्त स्टाफ को रोगियों के साथ मधुर एवं विनम्र व्यवहार करने के उचित दिशा निर्देश जारी कर दिए जाएंगे।