रामपुर बुशहर (ललित ठाकुर/सब एडिटर),
पुलिस उपमंडल रामपुर के कुमारसैन थाने की तहत सैंज चौकी के तहत फिर से चिट्टा तस्करी का मामला सामने आया है। यहाँ तलाशी के दौरान कार में सवार दो युवकों से चिट्टा बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसडीपीओ रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने इस मामले कि पुष्टि करते हुए बताया कि सोमवार शाम सैंज चौकी का दल हेड कॉन्स्टेबल पीयूष राज कि अगुआई में लुहरी के समीप गश्त पर था। इस दौरान लुहरी-लवाण संपर्क मार्ग पर आ रही एक अल्टो के-10 कार एचपी10ए-6937 को पूछताछ के लिए रोका गया। पुलिस को देख गाड़ी में सवार दोनों युवक घबरा गए और तलाशी लेने पर गाड़ी के स्टेयरिंग में पीले रंग के कपड़े में कुछ चिपकाया हुआ बरामद हुआ। खोले जाने पर वो 2.26 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपियों कि पहचान 35वर्षीय संजीव पुत्र मनी राम गांव थाना डाकघर डंसा तहसील रामपुर जिला शिमला तथा राकेश पुत्र कुंदन लाल गांव तेशन डाकघर व तहसील आनी उम्र 28 वर्ष के तौर पर हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

