भरमौर (महिंद्र पटियाल/संवाददाता),
जन -जातीय क्षेत्र भरमौर के नैशनल हाइवे सड़क मार्ग चंबा-भरमौर पर आज ढकोग के समीप एक बाईक एच पी 39E 6065 के सुबह साड़े नौ बजे के करीब दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवको की रावी नदी के तट पर गिरने से दर्दनाक मौत हुई, जिसमें विकास कुमार पुत्र लहरू राम गांव मरौथा उम्र 25 वर्ष उप -तहसील धरवाला जिला चंबा व सचिन पुत्र रोशन लाल गांव धगरोथा डाकघर चूडी उम्र 23 वर्ष जिला चंबा दोनों युवक वाईक पर स्वार थे और ओनलाइन डिलीवरी के कार्य के लिए धरवाला की तरफ जा रहे थे। भरमौर पुलिस द्वारा घटना की सूचना मिलते ही दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर व नागरिक हस्पताल भरमौर में पोस्टमार्टम करने के बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है जिससे की क्षेत्र में शोक की लहर है। एसडीएम भरमौर अशीम सूद ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भरमौर प्रशासन की तरफ से दोनों मृतकों के परिवारों को 25,25 हजार की सहायता राशि प्रदान कर दी गई है। डीएसपी चंबा अजय कपूर द्वारा खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि विभाग द्वारा 279/337/304ए आई पी सी के तहत मामला दर्ज कर घटना की जांच जारी है।