राजगढ़ (पवन तोमर/ब्यूरो चीफ),
राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी के लिए एक रैली का आयोजन किया गया। रैली की अगुवाई कॉलेज प्राचार्य डॉ. एसके गांधी द्वारा की गई। इस रैली के अंतर्गत सड़क से गुजरने वाली प्रत्येक गाड़ी को इस नियम हेतु जानकारी दी गई एवं सीट बेल्ट हेलमेट इत्यादि पहनने की गुजारिश की गई। सड़क सुरक्षा संयोजक डॉ. पवन कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रों को जागरूक करने के लिए कॉलेज कैंपस में स्लोगन लिखे गए एवं सभी आते-जाते वाहन चालकों एवं सभी कॉलेज छात्र-छात्राओं के लिए रिफ्रेशमेंट का प्रावधान भी किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के रोड सेफ्टी क्लब के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।