सोलन : ग्राम पंचायत बसाल में किया गया जिला स्तरीय बालिका दिवस कार्यक्रम आयोजित

0
268

सोलन (कमलजीत/संवाददाता),

ग्राम पंचायत बसाल में आज महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय बालिका दिवस कार्यक्रम उप प्रधान किरण किशोर की अध्यक्षता में किया गया। स्वास्थ्य विभाग से आये कर्मचारियों ने बेटियों को मासिक धर्म के ऊपर जानकारियां दी। महिला एवं बाल विकास विभाग से आए सुपरवाइजर वंदना शर्मा ने बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति सजग करने के उद्देश्य से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज बेटी जीवन के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही है। खेलकूद राजनीति सेना सहित विभिन्न क्षेत्र में  बालिकाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन में अपनी भूमिका निभाई है। अनमोल योजना तथा शगुन योजना वर्गों का सशक्त संभल बनकर उभरी है। महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करना तथा उनके आपातकालीन स्थिति में तुरंत सहायता के लिए गुड़िया हेल्प हेल्पलाइन 1515 की गई है। इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत बेटियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पोषण अभिमान मातृत्व सहयोग योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई, जिसमें सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं में बढ़ चढ़कर भाग लिया। सोनिका ठाकुर, वार्ड मेंबर नीलम शर्मा, रूप सिंह, आशा वर्कर, प्रीति, मीना, गीता देवी, रीना, मीरा, रचना, सुषमा, प्रधान रिचा  ठाकुर, पूनम, सरिता सभी लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here