सिरमौर : अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने नाबालिग छात्रा से किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

0
299

ददाहू (हेमंत चौहान/संवाददाता),

पुलिस थाना रेणुकाजी में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति द्वारा नाबालिग छात्रा से यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया। पीड़िता नौवी कक्षा की छात्रा बताई जा रही है। पीड़िता की माता द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई कि बुधवार को वह अपने बीमार बेटे को लेकर ददाहू अस्पताल गई हुई थी। इस दौरान घास लेने गई बेटी को खेत में अकेला पाकर बुजुर्ग ने उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता ने अपनी मां के लौटने पर सारी आप बीती सुनाई। इसके बाद गुरूवार को मां ने पुलिस थाना श्री रेणुका जी में शिकायत दर्ज करवाई। मामले की पुष्टि करते हुई बताया कि कैस नंबर 14/2023 धारा 376 और पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। मामला नाबालिग से संबंधित होने के चलते इसमें नियम व नैतिकता के अनुसार ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती। उन्होंने बताया कि इस संगीन मामले की गहनता छानबीन की जा रही है। पीड़िता का मेडिकल करने के बाद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। जल्द ही आरोपी को हिरासत में लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here