कुल्लू (आशा डोगरा/सब एडिटर)
जिला कुल्लू मुख्यालय सरवरी में आग लगने से तबाही मची है। इस घटना में एक व्यक्ति की जिंदा जलकर मौत हो गई है जबकि दो लोगों ने भागकर जान बचाई है। मृतक व्यक्ति की पहचान 85 वर्षीय जीत राम के रूप में हुई है जबकि घटना में नुकसान लगभग एक लाख रुपए का हुआ है। दमकल विभाग कुल्लू के अधिकारी ठाकुरदास ने बताया कि सुबह करीब 6:45 बजे विभाग को सूचना मिली कि सरवरी में एक चादर के खोखे में आग लग गई। जिसमें एक व्यक्ति सो रह रहा था। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की। आग इतनी तेजी से फैली थी कि उसके अंदर रह रहे व्यक्ति जिंदा जल चुका था। दमकल विभाग से मिली सूचना के आधार पर बचाई गई संपति लगभग एक करोड़ रुपए हैं जिसमें राजेश शर्मा का फर्नीचर का शोरूम रिहायशी इमारत एलआईसी का ऑफिस आदि शामिल है। जानकारी के अनुसार मृतक जीतराम नेपाल निवासी है जो वहां पर अपने परिवार के साथ तिरपाल का खोखा बनाकर रह रहा था। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। उधर घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और छानबीन शुरू कर दी है।