रामपुर बुशहर (ललित ठाकुर/सब एडिटर),
पुलिस थाना रामपुर के तहत रविवार देर शाम अवैध शराब बरामद हुई है। एसडीपीओ रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि रविवार शाम पुलिस थाना रामपुर का दल एएसआई चेतराम की अगुवाई में गश्त पर था। इस दौरान देर शाम करीब पौने सात बजे अपर दकोल्ड में एक व्यक्ति को अपने कंधे पर एक पेटी उठाए हुए देखा गया। संदिग्ध हालत में दिखे उक्त युवक से पूछे जाने पर वो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जिसके बाद पेटी की तलाशी ली जाने पर उससे देसी शराब ऊना नम्बर-1 की 12 बोतलें बरामद हुई। आरोपी की पहचान 35 वर्षीय बलराज पुत्र स्वर्गीय मनोहर दास गांव अपर दकोल्ड डाकघर शिंगला तहसील रामपुर के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एचपी एक्साइज़ एक्ट की धारा 39(1) के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।