चंबा (एम एम डैनियल/ब्यूरो चीफ),
सतगुरु रविदास महाराज के 646वें जन्मोत्सव पर सिद्धपुरा, सरोल में कीर्तन एवं लंगर आयोजित किया गया। जिसमें सदर विधायक नीरज नैयर ने विशेष रूप से शिरकत की।कार्यक्रम के दौरान भाई रंजीत सिंह व रागी जत्था गैहरा वाले, भाई अजीत भट्ट, भाई सतपाल पिंकी, भाई रोहित कुमार व रागी जत्था मैहला, भीमा बाई महिला मंडल चम्बा, भाई शिव कुमार व अन्य रागी जत्थों द्वारा गुरु रविदास की महिमा का गुणगान किया गया। जिसमें बनजारो राम को मेरा टांढा लादेया जाए रे, कह रविदास सभे जग लूटेया, हम तो एक राम कह छूटया, ऐसी लाल तुझ बिन कौन करे, तोहि-मोहि मोहि-तोहि अंतर कैसा, बहुत जनम बिछुरे थे माधउ, एह जनम तुम्हारे लेखे, बिन बोलेयां सब किछ जाण दा, प्रेम की जेवरी बाँधेओ तेरो जन, नाम तेरो आरती मजन मुरारे, हर के नाम बिन झूठे सगल पसारे, जगमग नूर है साध संगत रसथान जगमग नूर है, मन मेरे सतगुरू के भाणे चल, थिर घर बैसों हरजन प्यारे, सतगुरु तुमरे काज सवारे, साची प्रीत हम तुम संग जोरी, लख खुशियां पातशाहियां जे सतगुरू नदर करे, गरीब नवाज गुसाईयाँ मेरा माथे छत्र धरे, जो तेरी शरणाई आवे पूरी होवे आस, धन गुरु रविदास आदि शब्द गाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया । प्रातः गुरु जस कीर्तन, पाठ का भोग, आरती व अरदास के साथ माहौल भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम के दौरान गुरु रविदास सभा चम्बा के वरिष्ठ उप प्रधान अविनाश पाल, उपप्रधान सुदेश चंद्रा, गुरु रविदास सभा सिद्धपुरा के प्रधान कमल अहीर, सचिव काका राम, उप प्रधान कुलदीप, कोषाध्यक्ष सुधीर, नीरज, गुरवचन अहीर, शालिनी, सुनील कुमारी, ज्योति, गुरु रविदास सभा काकडोलू के प्रधान रमेश कुमार, ऋषि केश, दलबीर सूर्या, जितेंद्र कुमार, डॉ. राजीव चंद्रा, कमला अहीर, लेख राम, तरलोक सूर्या,रवि कांत अहीर, ग्रंथि नविता भट्ट, अमृता देवी व राजिंदरा सूर्या ने सैकड़ों श्रद्धालुओं के अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।