भरमौर : आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र उंलासा में स्टाफ के अभाव में लगा ताला

0
307

भरमौर (महिंद्र पटियाल/संवाददाता),

जन -जातीय क्षेत्र भरमौर की उंलासा पंचायत में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र में ताला लग चुका है। बीडीसी सदस्य पवन कुमार शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि स्टाफ के अभाव के चलते आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र उंलासा बंद रहने पर करीब 4000 की‌आबादी को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।  ‌जिससे पंचायत के लोगों को बीमारी की अवस्था में गरोला का रूख करना पड़ रहा है जिसकी दूरी 7 किलोमीटर के लगभग है और मरीजों को आर्थिक चपत भी लग रही है। इससे संबंधित जब आयुर्वेदिक अधिकारी भरमौर एस डी एम ओ रितु वाला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि स्टाफ के न होने के चलते यह स्वास्थ्य केंद्र बंद है।  पहले डैपोटेशन पर स्टाफ को भेजा जाता था लेकिन अब इसके स्टाफ के लिए शिमला आयुर्वेदिक मुख्य कार्यालय को इसका प्रपोजल भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here