भाजपा ने गिराया राजनीति का स्तर : हर्षवर्धन चौहान

0
339

(निशेष शर्मा , राजगढ़)

प्रदेश के उद्योग , संसदीय कार्य और आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान वीरवार को राजगढ़ के प्रवास पर आए । इस अवसर पर राजगढ़ कांग्रेस द्वारा पीडब्लूडी विश्राम गृह के प्रांगण में स्वागत कार्यक्रम और जनसभा का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में पच्छाद विधानसभा और सिरमौर जिले के कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता उपस्थित रहे । इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश चौहान ने हर्षवर्धन चौहान का राजगढ़ आने पर धन्यवाद किया और क्षेत्र की मुख्य मांगें उनके समक्ष रखी । प्रदेश कांग्रेस सचिव दयाल प्यारी ने अपने संबोधन में पच्छाद क्षेत्र में सड़कों और पर्यटन पर सुधार करने की बात कही । मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने अपने संबोधन में आपने राजनीति जीवन के कई खट्टे मीठे अनुभव सांझा किया । उन्होंने पच्छाद कांग्रेस के दोनों गुटों को आपस में तालमेल बनाकर चलने की अपील की । उन्होंने पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष गंगूराम अध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर पर व्यंग्य कसते हुए कहा कि उनका चैप्टर क्लॉज ही चुका है । उन्होंने कहा कि उन्हें छह बार विधायक बनने के बाद मंत्री बनना नसीब हुआ है जबकि गंगूराम मुसाफिर को पहली बार में ही मंत्रीपद मिल गया था । उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने 1999 में तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेमकुमार धूमल द्वारा भाजपा में मंत्री बनने का प्रस्ताव दिया गया था । किंतु पार्टी के प्रति निष्ठा के चलते उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया । उन्होंने भाजपा सरकार पर सरकारी मशीनरी और संपत्ति का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया । उन्होंने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने राजनीति का स्तर गिराया था । इससे पहले हर्षवर्धन चौहान राजगढ़ में अपनी ननिहाल भी गए और वहां लोगों से मिले । 

इस अवसर पर पूर्व जिला कांग्रेस महासचिव राजेंद्र ठाकुर , उपाध्यक्ष अमन ठाकुर , पूर्व जिला परिषद सदस्य शकुंतला प्रकाश , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शिलाई सीताराम शर्मा , नीरज ठाकुर , सुधीर ठाकुर , रामकिशन ठाकुर , चंद्रशेखर ठाकुर , आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम में दिखी अव्यवस्था

चुनाव से पहले पच्छाद कांग्रेस की आपसी तनातनी और अव्यवस्था कार्यक्रम में दिखाई दी । कुछ वरिष्ठ नेता अनुशासनहीनता और अव्यवस्था की शिकायत करते भी दिखाई दिये । कार्यक्रम की शुरवात में राष्ट्रगीत वन्देमातरम को अधूरा गाया गया वहीं पार्टी की एक वरिष्ठ नेत्री बार बार कार्यकर्ताओं से तालियां बजाने की अपील करती दिखाई दी लेकिन कार्यकर्ताओं में उत्साह की कमी दिखी । पार्टी की प्रत्याशी दयालप्यारी ने सरकारी कर्मचारियों से भी पार्टी के नारे लगाने की अपील कर दी जिससे वहां उपस्थित कर्मचारी असहज दिखाई दिए । उन्होंने इशारों इशारों में सरकारी कर्मचारियों को संकेत भी दिए गए कि उन्हें मौजूदा सरकार के हिसाब से काम करना होगा । 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here