मनाली (रेणुका गोस्वामी/संवाददाता),
उपमंडल मनाली में बाल विकास परियोजना कटराई के सौजन्य से मनाली सर्कल में वो दिन एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस योजना का मुख्य उद्देश्य सभी महिलाओं को प्रजनन स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना व मासिकधर्म के दौरान महिलाओं के साथ होने वाले व्यवहार कुरीतियों के बारे में जागरूकता पैदा करना है। इससे महिलाओं और किशोरियों को मासिक धर्म के दौरान कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। मासिक धर्म प्रथाओं को अभी भी कई सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक प्रतिबन्धों का सामना करना पड़ता है जो मासिक धर्म स्वच्छता प्रबन्धन में बहुत बड़ी बाधा है। मासिक धर्म के दौरान महिलाएं एवं किशोरियां अपनी स्वच्छता का ध्यान रखें। इसमें उपस्थित महिलाओं को माहवारी के दौरान स्वच्छ्ता, पेड़ से संबंधित प्रयोग व निपटारे बारे, एनीमिया के बारे, कुपोषण के कारण माहवारी से संबंधित कुरीतियों के बारे में वृत्त पर्यवेक्षका मधुबाला ने विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर आगनवाड़ी कार्यकर्त्ता पुष्पलता ने महिलाओं को माहवारी के दौरान स्वच्छता के बारे में जागरूक किया। जागरूकता शिविर में 50 महिलाओं ने भाग लिया।