चंबा (एम एम डैनियल/ब्यूरो चीफ),
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ग्राम पंचायत भुनाड़ में एनएचपीसी के चमेरा पावर स्टेशन-I द्वारा नि:शुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह आयुष चिकित्सा शिविर ग्राम पंचायत भुनाड़ के सहयोग से लगाया गया। शिविर में चमेरा पावर स्टेशन -I व सेवा-II पावर स्टेशन के समूह महाप्रबन्धक (प्रभारी) सुप्रकाश अधिकारी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वहीं शिविर में आयुष चिकित्सक डॉ॰ सुभाष ओबेरॉय, डॉ. मीनाक्षी ओबेरॉय सहित एनएचपीसी के चमेरा पावर स्टेशन-I के चिकित्सा विभाग की टीम ने अपनी सेवाएं दीं। नि:शुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का विधिवत शुभारंभ चमेरा पावर स्टेशन -I व सेवा-II पावर स्टेशन के समूह महाप्रबन्धक (प्रभारी) सुप्रकाश अधिकारी ने महाप्रबंधक (सिविल) दीपक रत्न सागर, महाप्रबंधक (सिविल) भारती गुप्ता, क्षेत्रीय कार्यालय बनीखेत से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश कुमार गुप्ता, चमेरा पावर स्टेशन -I से डॉ महेश चन्द्र, वरिष्ठ उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ग्राम पंचायत भुनाड़ के प्रधान एवं स्थानीय लोगों की उपस्थिति में किया। इस अवसर पर चमेरा पावर स्टेशन -I व सेवा-II पावर स्टेशन के समूह महाप्रबन्धक (प्रभारी) सुप्रकाश अधिकारी ने कहा कि अल्टरनेटिव चिकित्सा पद्धति को समाज में बढ़ावा देने के लिए एनएचपीसी आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन करता रहेगा ताकि बड़ी संख्या में स्थानीय लोग आयुष औषधियों के बारे में जागरूक हो और उनका लाभ लें सके। वहीं प्रधान, ग्राम पंचायत भुनाड़ ने चमेरा पावर स्टेशन -I व सेवा-II पावर स्टेशन के समूह महाप्रबन्धक (प्रभारी) सुप्रकाश अधिकारी एवं महाप्रबंधक (सिविल) दीपक रत्न सागर ,महाप्रबंधक (सिविल) भारती गुप्ता एवं अन्य अधिकारियों का अभिनंदन किया। इस नि:शुल्क आयुष चिकित्सा शिविर के दौरान आए हुए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क परामर्श दी गई एवं नि:शुल्क आयुर्वेद औषधियां प्रदान की गईं। आयुर्वेदिक दवाइयां वितरित करने के साथ उपस्थित लोगों को आम बिमारियों से बचाव की जानकारी प्रदान की गई व आयुर्वेद के घरेलू नुस्खे भी बताए। इस नि:शुल्क आयुष चिकित्सा शिविर में नि:शुल्क ब्लड प्रैशर, ब्लड शुगर परीक्षण भी किए गए तथा आवश्यक दवाइयाँ भी दिए गए। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य की दिशा में एनएचपीसी द्वारा किए गए प्रयास की सराहना की। इस चिकित्सा शिविर का बड़ी संख्या में महिलाओं,पुरुष व बच्चों सहित 182 स्थानीय लोगों ने लाभ उठाया।