शिमला : सुरक्षाकर्मियों ने आईजीएमसी प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन

0
160

शिमला (विकास शर्मा/ब्यूरो चीफ),

शिमला के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में प्रशासन और सुरक्षाकर्मियों के बीच विवाद बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। पिछले कल जय हिंद और बायोमैट्रिक मशीन लगने को लेकर आईजीएमसी में सेवाए दे रहे सुरक्षाकर्मी गुस्साए हुए थे। वहीं उनको वेतन ना मिलने को लेकर आज उनके द्वारा आईजीएमसी शिमला में अपनी शरीर पे पटियां लगाकर आईजीएमसी प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। वहीं महामंत्री ने कहा कि उनका वेतन उनको समय पर नहीं दिया जाता जिसकी वजह से उनको घर चलाना मुश्किल हो जाता है। कई लोग किराए दे कर यहां रहते है और अगर कोई एमरीजेंस आ जाए तो उनको काफी समस्याओं से जूझना पड़ता है। वहीं उन्होंने अपनी मांगों को लेकर प्रधानाचार्य आईजीएमसी को ज्ञापन दिया जिसमे उन्होंने मांग की है कि उनके वेतन को समय पर दिया जाए ताकि उनको इस महंगाई के दौर में किसी समस्या से न जूझना पड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here