शिमला : ठियोग पुलिस ने 78 ग्राम चरस सहित किया युवक गिरफ्तार

0
593

शिमला (विकास शर्मा/ब्यूरो चीफ),
ठियोग क्षेत्र में नशे के खिलाफ पुलिस विभाग ने एक और कामयाबी हासिल की है। पुलिस विभाग ने 78 ग्राम चरस/भांग के साथ एक युवक को पकड़ा है। नशे के व्यापारियों पर पुलिस लगातार नकेल कसने की कोशिश कर रही है लेकिन नशे के व्यापारियों के हसले अभी भी बुलंद है। रोजाना ठियोग में नशे की तस्करी करने वालों को पुलिस पकड़ रही है लेकिन नकेल कसने में सफल नही हो पा रही। वहीं युवा लगातार नशे की ओर जा रहे है । वहीं शाम के समय ठियोग पुलिस द्वारा भांग की एक खेप पकड़ी गई। जानकारी देते हुए डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा बताया कि पिछले कल नजदीक रहीघाट क्षेत्र में पेट्रोलिंग व चेकिंग के दौरान राजेंद्र उर्फ राजू पुत्र स्वर्गीय कांशी राम ग्राम टिक्कर, तह० ठियोग जिला शिमला उम्र 50 वर्ष के कब्जे से बरामद किया गया। थाना ठियोग पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाही की जा रही है , वहीं ठियोग पुलिस ने 1 सप्ताह में 5 अलग-अलग मामले एनडीपीएस के तहत दर्ज किए गए है, जिसमें लगभग 4 लाख से ऊपर के नशे की खेप पकड़ी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here