महिंद्र पटियाल (संवाददाता, भरमौर),
जन -जातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल के लोगों के लिए लूना पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद बुधवार को वैकल्पिक मार्ग की सुविधा मिल सकती है | यह जानकारी एडीएम भरमौर नरेंद्र कुमार चौहान ने देते हुए बताया कि नैशनल हाइवे अथारिटी चंबा द्वारा मंगलवार को वैकल्पिक रास्ते को लगभग तैयार कर लिया गया है व बुधवार को इसमें लोगों की आवाजाही शुरू की जा सकती है | जिससे क्षेत्र के लोगों को रास्ते को पैदल आर पार करने में आसानी रहेगी व लोगों को सामान की अदला -बदली करने में भी आसानी रहेगी | उन्होंने यह भी बताया कि इसके बाद जल्द ही पुल का कार्य भी शुरू करवा दिया जाएगा |

