सोलन (कमलजीत/संवाददाता),
जिला खाद्य आपूर्ति एवं नियंत्रक विभाग ने रोजाना राशन डिपो खोलने और रजिस्टर को नियमित रूप भरने के आदेश दिए हैं। साथ ही राशन की मांग समयानुसार भेजने के लिए कहा है। इससे जहां उपभोक्ताओं को समय से राशन उपलब्ध होगा। वहीं राशन के बारे में भी पता चल सकेगा। वीरवार को जिला खाद्य आपूर्ति एवं नियंत्रक विभाग ने डिपो संचालकों से बैठक की। बैठक विभाग के निरीक्षक धर्मेश शर्मा ने कई प्रकार के निर्देश डिपो संचालकों को दिए। बैठक के दौरान डिपो संचालको से बेहतर कार्य करने का आग्रह किया गया और साथ ही लोगों को समय पर राशन देने के लिए निर्देश दिए गए। बैठक में डिपो संचालकों को नई स्कीम के बारे में जानकारी भी दी गई। जिला खाद्य आपूर्ति एवं नियंत्रक नरेंद्र धीमान ने बताया कि हर माह उचित मूल्य की दुकान चलाने वाले संचालकों के साथ संबंधित निरीक्षक बैठक लेते हैं। बैठक में नई स्कीमों के बारे में बताया गया है। डिपो संचालकों को आदेश दिए है कि वह रोजाना डिपो खोले और छुट्टी के दिन के बारे में उपभोक्ताओं को पहले ही सूचना दें।