चंबा : चंबा के पंचायत प्रधानों के लिए प्रशिक्षण एवं कार्यशाला आयोजित

0
116

चंबा (एम एम डैनियल/ब्यूरो चीफ)

जिला बाल संरक्षण इकाई चंबा के द्वारा पंचायत समिति हॉल में विकास खंड चंबा के सौजन्य से खंड चंबा के समस्त पंचायत प्रधानों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं कार्यशाला शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार ने विभागीय जानकारी और प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटी है अनमोल विधवा विवाह इत्यादि के बारे में जानकारी  प्रदान की। जबकि कार्यशाला में जिला बाल संरक्षण अधिकारी रिंकू शर्मा ने शिविर में आये प्रतिभागियो को मिशन वात्सल्य, किशोर न्याय अधिनियम, बाल विवाह, वाल मजदूरी, दत्तक ग्रहण बच्चों के अधिकारों  व वात्सल्य में पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग वह भूमिका के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी। वहीं इस शिविर में वन स्टॉप सेंटर चंबा से मधु बाला ने महिला के प्रति अत्याचार और घरेलु हिंसा के प्रति वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से कैसे सहायता प्राप्त करे इसके बारे जानकारी दी। इस शिविर में पोषण अभियान से जिला समन्वयक विकास शर्मा ने व्यक्तिगत स्वच्छता और नवजात बच्चों को 6 माह तक सिर्फ माँ का दूध और उसके बाद माँ के दूध के साथ ऊपरी आहार और कुपोषित बच्चों के लिए चलाई जा रही विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी l कार्यशाला में महिला कल्याण अधिकारी शिवानी सूद ने महिलाओं के लिए विभाग की विशेष योजनाओं, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सक्षम महिला योजना इत्यादि के बारे में जानकारी दी कार्यक्रम में माला शर्मा ने पोक्सो एक्ट के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन समन्वयक कपिल शर्मा ने चाइल्डलाइन चंबा द्वारा कार्य करने के स्वरूप वह चाइल्डलाइन की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण इकाई से अजय कुमार  स्नेह शर्मा, बबिता, निशांत, तरुण वर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, केशव, रमन कुमार, बबली देवी, अमराराम, इंदु बाला सहित विकासखंड चंबा के लगभग 70 पंचायत प्रतिनिधियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here